ग्लोबल चैलेंज टूर्नामेंट की अंडर-23 कैटेगरी के फाइनल मुकाबले में ईरान की महिला टीम ने जीत हासिल की। क्रोएशिया में वॉलीबॉल के ग्लोबल चैलेंज टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसमें ईरान की महिलाओं ने अमेरीका को 3-0 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। यह मैच एकतरफा रहा और शुरू से ही ईरान की टीम अमेरीका पर भारी दिखाई पड़ी। वॉलीबॉल खिलाड़ी जीत के बाद अपनी खुशी का इजहार किया और मैदान में जोर -जोर से चिल्लाकर जीत को सेलिब्रेट भी किया। हालांकि, इस दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जो आमतौर पर नहीं देखा जाता। दरअसल, मैच जीतने के बाद टीम के पुरुष कोच के साथ महिला खिलाड़ी जश्न नहीं मना पाई। मुस्लिम देश ईरान की गिनती उन देशों में की जाती है जो अपने धर्म के कानूनों का सख्ती से पालन करती है। ईरान के नियमों के मुताबिक वहां कि महिलाएं बिना रिश्तेवाली पुरुष को नहीं छू सकती हैं।

ईरान में ऐसे ही कई सख्त नियम और भी हैं जो वहां के लोगों को फॉलो करना होता है। यही वजह है कि मैच खत्म होने के बाद कोच ने अपने खिलाड़ियों से क्लिपबोर्ड पर हाथ टच कराकर खुशी का इजहार किया। साल 2017 के दौरान रोमानियन निकोले गिओगा ईरान की महिला रोइंग टीम के कोच थे।

एशिया में आयोजित टूर्नामेंट को जब ईरान की टीम ने जीता तो कोच रोमानियन ने खुशी से अपनी एक खिलाड़ी को गले लगा लिया, जिसके बाद उन्हे कोच के पद से हटना पड़ा था। इतना ही नहीं ईरान में महिलाओं को स्टेडियम में जाकर पुरुष टीम के फुटबॉल मैच देखने पर भी बैन है। ग्लोबल चैलेंज टूर्नामेंट यह 15वां सीजन था। इसमें 15 से ज्यादा देशों ने हिस्सा लिया था। इस मैच का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है।