टेनिस के बाद डेविड नालबांडियान अब अर्जेंटीना की राष्ट्रीय रैली चैंपियनशिप में भाग लेकर रैली रेसर के रूप में अपने कौशल को आजमा रहे हैं। नालबांडियान अर्जेंटीना के कोर्डोबा शहर के रहने वाले हैं जहां रैली रेस एक परंपरा है। इसलिए इस 34 वर्षीय खिलाड़ी ने 2013 में पेशेवर टेनिस को अलविदा कहने के बाद रैली रेस में अपने हाथ आजमाने शुरू किए। विंबलडन में 2003 में फाइनल में पहुंचने नालबांडियान ने कहा, ‘अर्जेंटीना में रेसिंग का अलग मजा है। यह टेनिस से भिन्न है। यह अलग तरह का अनुभव है। मैं इसका लुत्फ उठा रहा हूं। मुझे रैली हमेशा से पसंद रही है। मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि मैं रैली का प्रशंसक हूं। मैं अर्जेंटीना नेशनल्स में भाग लेता हूं।’
नालबांडियान यहां विश्व रैली चैंपियनशिप के लिए आए हुए हैं जिसमें उनके करीबी मित्र मार्कोस लिगोट भाग ले रहे हैं। उन्होंने लिगोट के साथ मिलकर ही टैंगो रैली टीम का गठन किया और 2014 में कोपा मैक्सी रैली में भी हिस्सा लिया। इस अर्जेंटीनी ने हालांकि साफ किया कि उनका पेशेवर रैली ड्राइवर बनने का इरादा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैंने चार पांच साल पहाड़ों पर रैली देखी। मुझे वास्तव में यह पसंद है। मोटरस्पोर्ट भिन्न होता है। इसमें हर समय कुछ बदलाव होता है और इसलिए यह मुश्किल है।’