अमेरिका के आॅरलैंडो स्थित कैम्पिंग वर्ल्ड स्टेडियम जिसे साइट्रस बॉउल के नाम से भी जाना जाता है, पटाखों की रोशनी से नहाया हुआ था। रोमन रेंस ने अंडरटेकर को एक के बाद एक जोरदार पंच और घातक स्पीयर ​मारकर रिंग में चित कर दिया था। विजेता होने के बावजूद भी रोमन रेंस पर लोगों की निगाहें नहीं टिकी थीं, ना ही टीवी कैमरे उनकी तरफ फोकस कर रहे थे, हारने के बाद भी साइट्रस बॉउल रिंग में अगर बाजीगर कोई था तो वो थे प्रोफेशनल रेसलिंग के महान खिलाड़ी अंडरटेकर। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की निगाहें पूरी तरह से अंडरटेकर पर टिकी हुई थीं। रिंग छोड़ने से पहले अंडरटेकर ने अपने इस्ताने, कोट, हैट और आइकॉनिक गियर उठाने के लिए आखिरी बार अंदर आए। उन्होंने अपने दस्तानों को बड़े आराम से फोल्ड किया और हैट को सिर पर रखा उसके बाद रिंग को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। यह प्रोफेशनल बॉक्सिंग के सबसे बड़े खिलाड़ी का रिंग के अंदर बिताये गए आखिरी कुछ पल थे।

अंडरटेकर ने प्रोफेशनल बॉक्सिंग को अलविदा कह दिया है। अब वो रॉ, स्मैकडाउन और रेसलरमेनिया जैसे शो में कभी दोबारा लड़ते हुए नहीं दिखाई देंगे। रैम्प से उतरते समय अंडरटेकर ने अपनी पत्नी को किस किया। जब वो रिंग से उतरकर हमेशा के लिए जा रहे थे, तो उनका आखिरी मैच देखने आए दर्शकों ने एक साथ कहा, ‘थैंक्यू अंडरटेकर’। अंडरटेकर ने लाइट जलाने के लिए कहा और अपना मुक्का हवा में कर सारे दर्शकों का अभिवादन किया फिर धीरे धीरे अंधेरे में गुम हो गए। 52 वर्षीय मार्क विलियम कॉलावे अपने रिंग नेम ‘अंडरटेकर’ के नाम से जाने जाते हैं। वह डब्लूडब्लूई के सर्वाधिक लोकप्रिय पहलवानों में से एक हैं।वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित सालाना और सबसे बड़े इवेंट रेसलमेनिया का यह 33वां आयोजन है और अमेरिका के फ्लोरिडा में आयोजित इस इवेंट को लगभग 65,000 लोगों ने लाईव देखा। अंडरटेकर 1990 में डब्लूडब्लूई के साथ जुड़े और रेसलमेनिया में उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड रहा, वो 23 बार रेसलमेनिया के दौरान रिंग में उतरे और मात्र 2 बार ही पराजित हुए।

सोशल मीडिया में इस समय अंडरटेकर ही दाए हुए हैं। मैच के बाद जब अंडरटेकर रिंग में उठाने की कोशिश कर रहे थे उस वक्त उनकी हालत काफी बुरी थी। फैंस भी अंडरटेकर का नाम चैंट कर रहे थे, फैंस की आखें नम थी ,उनके मन में हार का गम था। रिंग में अंडरटेकर ने अपने रैसलिंग गीयर में दिखे, लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने, अपने ग्लव्स, कोट और हैट को उतरा दिया और रिंग के बीच में रख दिया। जिससे साफ हो गया था कि डेडमैन ने संन्यास ले लिया है। डेडमैन ने पिछले 27 सालों से अपने चाहने वाले को रेसलरमेनिया में यादगार मैच दिए हैं। इस साल रेसलरमेनिया में अंडटेकर ज्यादा कमाल नहीं कर पाए और संन्यास के साथ ही डब्लूडब्लू के इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया।

https://twitter.com/BulletClubItal/status/848749287349657600