दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने गुरुवार (26 जनवरी) को गैर वरीय मिरजाना लुसिच-बारोनी को हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के महिला वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर रिकॉर्ड 23वें ग्रैंडस्लैम की ओर कदम बढ़ाये। फाइनल में सेरेना की भिड़ंत अपनी बड़ी बहन वीनस से होगी। सेरेना ने सेमीफाइनल में मिरजाना लुसिच-बारोनी को महज 50 मिनट में 6-2, 6-1 से पराजित किया और इससे वह अपने सातवें ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब की ओर बढ़ रही हैं। अगर सेरेना खिताब जीत जाती हैं तो वह विश्व नंबर एक की रैंकिंग भी अपने नाम कर लेंगी। एंजलिक कर्बर ने पिछले साल सेरेना को शीर्ष से हटा दिया था।
वीनस ने दूसरे सेमीफाइनल में अमेरिका की साथी कोको वांदेवेघे को 6-7, 6-2, 6-3 से मात दी। दोनों बहने आठ साल पहले फाइनल में आमने सामने हुई थीं और अब नौंवे ग्रैंडस्लैम फाइनल में भिड़ेंगी। सेरेना का वीनस के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 6-2 है। सेरेना का यह 29वां ग्रैंडस्लैम फाइनल है। वहीं पुरुष वर्ग में राफेल नडाल शुक्रवार (27 जनवरी) को होने वाले सेमीफाइनल में बुल्गारिया के 15वें वरीय ग्रिगोर दिमित्रोव से जबकि रोजर फेडरर दूसरे सेमीफाइनल में स्टेन वावरिंका से भिड़ेंगे।

