भारत की दिग्गज टीम मोहन बागान एएफसी कप दक्षिण एशिया क्षेत्र फुटबॉल मुकाबले के दूसरे चरण में मंगलवार (7 फरवरी) को जब यहां कोलंबो एफसी की कमजोर टीम के खिलाफ उतरेगी तो उसकी नजरें प्ले ऑफ में जगह बनाने पर टिकी होंगी। भारतीय टीम एक गोल से आगे चल रही है जबकि श्रीलंका प्रीमियर लीग चैम्पियन कोलंबो एफसी को तब झटका लगा जब उसके तीन विदेशी खिलाड़ी डिफेंडर नसीरू ओपेयेमी, मिडफील्डर सेका यीन यापो और स्ट्राइकर अफीज ओलोफिन वीजा परेशानियों के कारण टीम के साथ नहीं आ सके। कोलंबो की टीम के कोच मोहम्मद रूमी हसन ने कहा कि टीम को नाईजीरिया के ओपेयेमी की कमी खलेगी लेकिन आइवरी कोस्ट के यापो कल सुबह टीम से जुड़ सके हैं।
श्रीलंका की टीम को अगर अगले दौर में जगह बनानी है तो दो गोल के अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। टीम की नजरें अब स्ट्राइक जारवान जोहर और मिडफील्डर ईबी चन्ना पर टिकी हैं। चन्ना 2002-03 सत्र में डेम्पो की ओर से खेल चुके हैं। दूसरी तरफ हैती के सुपर स्टार सोनी नोर्डे की वापसी से मोहन बागान को मजबूत मिली। मांसपेशियों में खिंचाव के कारण उन्हें पिछले मैच से आराम दिया गया था। बागान के स्कॉटलैंड के खिलाड़ी डेरिल डफी भी शानदार फॉर्म में हैं और फिलहाल आईलीग में सर्वाधिक गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं। बागान ने 31 जनवरी को पहले चरण के मुकाबले में श्रीलंका की टीम को 2-1 से हराया था।

