भारतीय गोल्फर अदिति अशोक लगातार चौथे राउंड में एक अंडर 69 के स्कोर से लाकोस्टे लेडीज ओपन डि फ्रांस में शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रही। वह लेडीज यूरोपीय टूर में लगातार तीसरे टूर्नामेंट में शीर्ष 10 में शामिल रहीं। जर्मनी में संयुक्त नौवें और फिर स्पेन में छठे स्थान पर रही अदिति यहां संयुक्त 10वें स्थान पर रही। अदिति का कुल स्कोर चार अंडर 276 रहा। अनुभवी बेथ एलेन ने 14 अंडर 266 के कुल स्कोर के साथ खिताब जीता जो लेडीज यूरोपीय टूर पर उनका दूसरा खिताब है।