पिछले साल मारकेच में लल्ला आइचा टूर स्कूल खिताब जीतकर सनसनी फैलाने वाली युवा भारतीय गोल्फर आदिति अशोक इस सप्ताहांत रबात में लल्ला मेरियम गोल्फ टूर्नामेंट में खेलेंगी। उनके अलावा वाणी कपूर भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी जिन्हें प्रायोजकों ने आमंत्रित किया है। चोट से उबरने के बाद वापसी की प्रयासों में जुटी शर्मिला निकोलेट को रिजर्व सूची में रखा गया है।
यह आदिति के लिए नई शुरुआत होगी जिन्होंने पिछले साल एमेच्योर के रूप में शानदार प्रदर्शन किया था। इस 18 वर्षीय गोल्फर के रैंकिंग अंकों से उनकी रियो ओलंपिक खेलों में भी सीट पक्की है।