कोपा अमेरिका से ग्रुप चरण में ही बाहर होने वाली ब्राजीली टीम के कोच डुंगा की बर्खास्तगी के बाद टिटे को नया कोच बनाया गया है। ब्राजीली फुटबॉल परिसंघ ने कहा कि अगस्त में होने वाले रियो ओलंपिक से पहले टीम को ढर्रे पर लाने का काम मौजूदा अंडर 20 कोच मिकेल के जिम्मे होगा। ब्राजील ने कभी ओलंपिक में स्वर्ण पदक नहीं जीता है।

एडेनोर लियोनार्डो बाची उर्फ टिटे के ही कोच बनने के कयास लगाए जा रहे थे और कोरिंतियांस के अध्यक्ष राबर्टो डि एंड्राडे ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा,‘टिटे अब कोरिंतियांस के साथ काम नहीं कर रहे हैं। उन्हें सीबीएफ का न्यौता स्वीकार कर लिया।’