भारत के शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल और मौमा दास ने आज एशिया ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के दूसरे चरण में अपने अंतिम राउंड जीतकर रियो ओलंपिक का टिकट पक्का किया। शरत ने चार साल पहले लंदन की निराशा को दूर करते हुए हांगकांग के क्वीन एलिजाबेथ स्टेडियम में निर्णायक अंतिम राउंड के मुकाबले में जीत से शनिवार को दूसरा पुरुष स्थान पक्का किया।

एशियाई ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के दूसरे चरण की पुरुष एकल स्पर्धा में इस भारतीय ने ईरान के नौशाद अलामियां को 4-3 से पराजित किया। मौमा दास सुबह उत्तर कोरिया की रि मयूंग सुन से सीधे गेम में 0-3 से अपना अंतिम राउंड गंवा बैठी थी लेकिन लूजर्स फाइनल में उनके लिए मौका था और जैसी की उम्मीद थी, इस 32 वर्षीय ने निराश नहीं किया। मौमा ने उज्बेकिस्तान की रिम्मा गुफारनोवा को 4-1 से शिकस्त देकर रियो ओलंपिक के लिए दो स्थान में से एक पर कब्जा किया। मौमा का यह दूसरा ओलंपिक होगा। उन्होंने शरत के साथ 2004 एथेंस में एकल स्पर्धा में भाग लिया था। इससे पहले सौम्यजीत घोष और मणिका बत्रा ने अगस्त में होने वाले रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था।