आमिर खान की फिल्‍म दंगल ने सिनेमाघरों में धूम मचा रखी है। फिल्‍म ने दो दिन में ही 64 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। फिल्‍मों के जानकारों का मानना है कि दंगल बॉलीवुड की सबसे ज्‍यादा कमार्इ करने वाली फिल्‍म बन सकती है। यह फिल्‍म महिला रेसलर गीता और बबीता के पिता महावीर सिंह फोगाट के जीवन पर बनी है। इसमें गीता के 2010 के दिल्‍ली कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में 55 किलो भारवर्ग में गोल्‍ड जीतने के मैच को भी रिक्रिएट किया गया है। फिल्‍म के क्‍लाईमैक्‍स में गीता के मैच का सीन है। फिल्‍म में गीता का रोल फातिमा सना शेख ने अदा किया है। इसके अनुसार फातिमा ने कड़े मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया की रेसलर को हराकर मैच जीता। लेकिन वास्‍तव में जो मैच हुआ था वह गीता ने आसानी से जीत लिया था।

कॉमनवेल्‍थ खेलों के वीडियो के अनुसार, गीता ने मैच 1-0, 7-0 से जीता था। इसमें साफ पता चलता है कि गीता ने शुरू से ही मुकाबले में दबदबा बना लिया था और उन्‍होंने आसानी से मैच अपने नाम कर लिया था। वहीं फिल्‍म के सीन के अनुसार, गीता ने मैच 3-0, 4-6 और 6-5 से जीता। हालांकि यह सब फिल्‍म का रोमांच बनाने के लिए किया गया। जैसा कि फिल्‍म शुरू होने पर लिखा था कि मूवी के दौरान कुछ सिनेमैटिक छूट ली गई हैं। गौरतलब है कि बायोपिक्‍स में अक्‍सर देखा गया है कि कुछ सीन असलियत से उलट होते हैं। ऐसा भाग मिल्‍खा भाग और एमएस धोनी- द अनटोल्‍ड स्‍टोरी में भी किया गया था। दंगल में आमिर खान ने महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाया है। फिल्‍म को समीक्षकों ने भी सराहा है।

गीता फोगाट पहली भारतीय महिला रेसलर हैं जिन्‍होंने कॉमनवेल्‍थ खेलों में गोल्‍ड जीता है। उन्‍होंने 2010 कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में गोल्‍ड जीता था। इसके अलावा वे ओलपिंक के लिए क्‍वालिफाई करने वाली भी पहली भारतीय महिला रेसलर हैं। उनकी बहन बबीता ने 2010 कॉमनवेल्‍थ गेम्स में सिल्‍वर, 2014 ग्‍लासगो खेलों में गोल्‍ड जीता था। महावीर सिंह खुद भी नेशनल लेवल के पहलवान रहे हैं।