सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर के धैर्यपूर्ण शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बेहद खराब शुरूआत से उबरते हुए चार विकेट पर 229 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीकी पारी की शुरूआत करने वाले एल्गर ने पूरे दिन बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 128 रन बनाए। उन्होेंने अब तक 262 गेंद का सामना करते हुए 22 चौके जड़े हैं। दिन का खेल खत्म होने पर तेंबा बावुमा 38 रन बनाकर एल्गर का साथ निभा रहे थे। दोनों पांचवें विकेट के लिए अब तक 81 रन की साझेदारी कर चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत खराब रही। टीम ने 22 रन तक सलामी बल्लेबाज स्टीफन कुक (03), हाशिम अमला (01), और जेपी डुमिनी (01) के विकेट गंवा दिए थे।
कुक को ट्रेंट बोल्ट (44 रन पर एक विकेट) ने पगबाधा आउट किया जिसके बाद नील वैगनर (59 रन पर दो विकेट) ने अमला और डुमिनी को पवेलियन भेजा। एल्गर ने इसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस (52) के साथ चौथे विकेट के लिए 126 रन जोड़कर पारी को संभाला। दक्षिण अफ्रीका ने चाय से ठीक पहले डु प्लेसिस का विकेट गंवाया जिन्हें जेम्स नीशाम ने बोल्ट के हाथों कैच कराया। डु प्लेसिस ने 118 गेंद का सामना करते हुए सात चौके मारे। एल्गर को इसके बाद बावुमा का अच्छा साथ मिला। दोनों ने दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका को और झटका नहीं लगने दिए।
क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें…
न्यूजीलैंड ने इस टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज टिम साउथी की जगहर जीतन पटेल को टीम में जगह दी है। पिछले सात साल में यह पहला मौका है जब न्यूजीलैंड घरेलू मैदान पर दो स्पिनरों के साथ खेल रहा है। न्यूजीलैंड की अंतिम एकादश में दूसरे स्पिनर मिशेल सेंटनर हैं। न्यूजीलैंड की तरफ से अब तक नील वेगनर ने दो, जबकि ट्रेंट बोल्ट और जेम्स निशम ने एक एक सफलता हासिल की है। इससे पहले पांच मैचों की वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका न्यूजीलैंड को 3-2 से हरा कर सीरीज अपने नाम की थी। न्यूजीलैंड अपने घर में 7 वनडे सीरीज के बाद हारा था।
