भारत ने तीरंदाजी विश्व कप के तीसरे और आखिरी चरण में सिर्फ मिश्रित रिकर्व वर्ग में एकमात्र रजत पदक जीता। सुबह के सत्र में भारतीय महिला रिकर्व टीम की सदस्य दीपिका, लक्ष्मीरानी मांझी और बोंबायला देवी लैशराम अपना खाता नहीं खोल सकी और कांस्य पदक के मुकाबले में इटली से 1-5 से हार गई।

शाम को दास रोमांचक शूटआफ में वूजिन किम से 5-6 से हार गए। भारतीय महिला कंपाउंड टीम शनिवार को ही कांस्य पदक का प्लेआफ मुकाबला हार गई थी। पुरुष रिकर्व टीम भी ओलंपिक का टिकट नहीं कटा सकी। मिश्रित वर्ग में भारत के अतनु दास और दीपिका कुमारी को कोरिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी बोंचान कू और मिसुन चोइ ने 5-1 से हरा दिया।