भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) अमेरिका में मिनी आईपीएल आयोजित करना चाहता है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के एक सदस्‍य ने इंडियन एक्‍सप्रेस से बताया कि प्रस्‍ताव है कि टूर्नामेंट तीन सप्‍ताह का हो और सभी आठ टीमें इसमें हिस्‍सा लें। नाम न छापने की शर्त पर अधिकारी ने बताया, ”टी20 चैंपियंस लीग रद्द हो चुकी है इसके चलते क्रिकेट कैलेंडर में जगह बनाई जा सकती है। हमारा प्रस्‍ताव है कि सभी आठ टीमें मिनी आईपीएल में हिस्‍सा लें। जगह पर अभी फैसला नहीं हुआ है लेकिन अमेरिका भी एक विकल्‍प है।”

क्रिकेट संघों का हाल: गोवा ने 5 साल से सर्विस टैक्‍स नहीं भरा, दिल्‍ली ने 3 साल से नहीं दी बैलेंस शीट, BCCI परेशान

धर्मशाला में गुरुवार को काउंससिल की बैठक के दौरान यह आइडिया रखा गया। अधिकारी ने बताया कि यह टूर्नामेंट यूएई में भी कराया जा सकता है। शुक्रवार को बीसीसीआई वर्किंग कमिटी की बैठक के दौरान इस प्रस्‍ताव पर चर्चा हुई अौर इसे हरी झंडी दे दी गई। अधिकारी के अनुसार, ”हम मिनी आईपीएल की व्‍यावहारिकता पर विचार कर सकते हैं। हमें टूर्नामेंट के समय पर विचार करना होगा क्‍योंकि हम चाहते हैं कि ज्‍यादा से ज्‍यादा स्‍टार खिलाड़ी इसमें हिस्‍सा लें।”

शास्त्री को पछाड़ टीम इंडिया के हेड कोच बने अनिल कुंबले

बीसीसीआई ने पिछले साल सितम्‍बर में मिनी आईपीएल कराने का मन बनाया था। इसके तहत यूएई में इसके आयोजन का प्रस्‍ताव था। उस समय केवल चार टीमों के टूर्नामेंट का प्‍लान था।

Indian Cricket Team के कोच बने Anil Kumble, जानें उनसे जुड़े दिलचस्‍प FACTS

45 साल के कुंबले अपने दो दशक लंबे करियर में भारत के लिए 132 टेस्‍ट मैच और 271 वनडे खेल चुके हैं। (ALL PHOTOS: Express archive)