पापुआ न्यू गिनी को 20 अगस्त 2019 को हुए मैच में स्कॉटलैंड के हाथों 38 रन से हार झेलनी पड़ी थी। उस मैच में उसके ओपनर टोनी उरा खाता नहीं खोल पाए थे। हालांकि, वे लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की सूची में 7वें नंबर पर हैं। ऐसे में पापुआ न्यू गिनी को उन्हें ड्राप करना महंगा पड़ सकता है। ओमान और स्कॉटलैंड के बीच 18 अगस्त को हुए मैच में ओमान के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए थे। इस मैच में ऐसा प्रदर्शन उसे भारी पड़ सकता है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :
पापुआ न्यू गिनी : असद वाला (कप्तान), टोनी उरा, गौडी टोका, लेगा सिआका, चार्ल्स एमिनी, सेसे बायू, किपलिन डोरिगा (विकेटकीपर), चाड सोपर, नॉर्मन वनुआ, हिरी हिरी, नोसाइना पोकाना।
ओमान : जीशान मकसूद (कप्तान), खावर अली, जतिंदर सिंह, आकिब इलियास, अजय लालचीता, सूरज कुमार (विकेटकीपर), संदीप गौड़, फय्याज बट, बिलाल खान, जय ओडेड्रा, मोहम्मद नदीम।
