Net vs HK, Netherlands vs Hong Kong 9th T20 Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match LIVE Updates: ओमान टी-20 सीरीज में आज यानी कि 10 अक्टूबर को 9वां मैच नीदरलैंड और हांगकांग के बीच खेला जा रहा है। नीदरलैंड की कमान जहां पीटर सीलर के हाथों में है तो वहीं हांगकांग की कप्तानी किंचित शाह के पास है। देखना होगा कि दोनों टीमें इस मुकाबले में किस रणनीति के साथ उतरती हैं।

इस सीरीज में नीदरलैंड की बात करें तो उसने अबतक 3 मुकाबले खेले हैं लेकिन उसे अभी तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। वहीं हांगकांग की बात करें तो उसे भी अभी पहली जीत की तलाश है। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है। ये हो सकती है दोनों टीमों कि संभावित प्लेइंग इलेवनः

हांगकांगः अहसान अब्बासी, निजाकत खान, किंचित शाह (C), स्कॉट मैककेनी (wk), वकास बरकत, हारून अरशद, राग कपूर, एहसान खान, नसरुल्लाह काना, मोहम्मद गज़नफ़र, काइल क्रिस्टी।

नीदरलैंडः टोबीस विसे, मैक्स ओडोव्ड, एंटोनियस स्टाल, कॉलिन एकरमन, पीटर सेलर (सी), रूलोफ वैन डेर मेरवे, स्कॉट एडवर्ड्स (डब्ल्यूके), शेन स्नैटर, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मिकेन, ब्रैंडन ग्लोवेरन।