dates: ओमान टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी कि 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। ये मैच आयरलैंड और नीदरलैंड के बीच खेला जाना है, जो बेहद रोमांचक होने की उम्मीद हैं। देखना होगा कि आखिर दोनों टीमें किस रणनीति के साथ उतरती हैं।

दोनों टीमों की बात करें तो आयरलैंड की कमान गैरी विल्सन के हाथों में है वहीं, नीदरलैंड की कमान पीटर सीलर के हाथों में है। वहीं, दोनों टीमों की मजबूती की बात करें तो एक तरफ आयरलैंड में जहां केविन ओव ब्रायन जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं तो दूसरी तरफ नीदरलैंड में स्कॉट एडवर्ड हैं।

ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवनः

आयरलैंडः पॉल स्टर्लिंग, केविन ओ’ब्रायन, एंड्रयू बालबर्नी, हैरी टेक्टर, गैरेथ डेलनी, गैरी विल्सन (C & WK), मार्क अडायर, जॉर्ज डॉकरेल, शेन गेटकैट, बॉयफ्रेंड रैंकिन, क्रेग यंग।

नीदरलैंडः मैक्स ओडोव्ड, टोबियास विज़ी, कॉलिन एकरमैन, बेन कूपर, रेयान टेन डोस्चेट, स्कॉट एडवर्ड्स (डब्ल्यूके), पीटर सेलर (सी), रूलोफ़ वैन डेर मेरवे, शेनन स्नैटर, ब्रैंडन ग्लवेर, पॉल वैन मीकेरन।