Ire, Hong Kong vs Ireland 6th T20 Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match LIVE Updates: ओमान टी-20 सीरीज का छठां मुकाबला आज यानी कि 7 अक्टूबर को हांगकांग और आयरलैंड के बीच खेला जाना है। हांगकांग की कमान किंचित शाह के हाथों में है तो वहीं आयरलैंड की कप्तानी गैरी विल्सन कर रहे हैं। देखना होगा कि आखिर दोनों टीमें किस रणनीति के साथ उतरती हैं।

अंकतालिका में दोनों टीमों की स्थिति पर नजर डालें तो आयरलैंड ने अबतक इस सीरीज में दो मुकाबले खेले हैं जिसमें से उसे एक में सफलता मिली है और वो तीसरे स्थान पर है जबकि हांगकांग को दोनों ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में हांगकांग के लिए ये मैच काफी अहम होने वाला है। ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

हांगकांगः निजाकत खान, अहसान अब्बासी, किंचित शाह (C), वकास खान, वकास बरकत, आरुष भागवत (WK), एहसान खान, राग कपूर, मोहम्मद गज़फ़र, नसरुल्ला राणा, काइल क्रिस्टी।

आयरलैंडः पॉल स्टर्लिंग, केविन ओ’ब्रायन, एंड्रयू बालबर्नी, हैरी टेक्टर, गैरेथ डेलनी, गैरी विल्सन , मार्क अडायर, सिमी सिंह, शेन गेटकैट, स्टुअर्ट थॉम्पसन, क्रेग यंग।