पेरिस ओलंपिक 2024 में 28 जुलाई का दिन भारत के लिए बेहद खास रहा पिस्टल शूटर मनु भाकर ने 10 मी एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर देश के लिए मेडल का खाता खुला इसी कड़ी को जारी रखते हुए आज यानी 29 जुलाई को एक बार फिर भारतीय निशानेबाजों पर नजर होगी एक और मनु भाकर सरबजीत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्सड इन इवेंट में उतरेंगे वहीं दूसरी और राइफल शूटिंग में अर्जुन बबूता और रमिता जिंदल मेडल के लिए दावेदारी पेश करेंगे।

भारतीय निशानेबाज होंगे एक्शन में

29 जुलाई को भारत के शेड्यूल की शुरुआत बैडमिंटन से होगी भारत की स्टार डबल जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रंकी रेड्डी ग्रुप राउंड का दूसरा मुकाबला खेलने उतरेंगे इसके बाद निशानेबाज एक्शन में नजर आएंगे 10 मी मैक्स स्टीम इवेंट में भारत की दो जोड़ियां चुनौती पेश करेंगे मनु भाकर सरबजीत सिंह के साथ और एकदम सांगवान अर्जुन सिंह चीमा के साथ उतरेंगे।

बोपन्ना भी होंगे एक्शन में

इसके बाद भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना अपने जोड़ीदार श्री राजबाला जी के साथ कोर्ट पर नजर आएंगे। पहले मैच में न्यू को मार देने वाली भारतीय हॉकी टीम भी सोमवार को एक्शन में होगी भारत का सामना अर्जेंटीना से होगा। ओलंपिक मेडल के बड़े दावेदार माने जाने वाले बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन भी ग्रुप राउंड मुकाबला खेलने उतरेंगे।

तीरंदाजी में भी मेडल जीतने का मौका

भारत का दिन का तीसरा मेडल इवेंट आर्चरी में होगा धीरज गम देव तरुणदीप राय और प्रवीण यादव पुरुष तीरंदाजी टीम इवेंट के क्वार्टर फाइनल में उतरेंगे जी अगर टीम में जीत जाती है तो फिर उसे सेमी फाइनल और फाइनल खेलेगी सेमीफाइनल हारने पर टीम को ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलने का मौका मिलेगा

12:00बैडमिंटनचिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी
12:45शूटिंगमनु भाकर और सरबजोत सिंह
रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा
12:50बैडमिंटनअश्विनी पोनाप्पा और तनीषा क्रास्टो
13:00शूटिंगरमिता जिंदल
15:30शूटिंगअर्जुन बूबता
15:30टेनिसरोहन बोपन्ना और श्रीराज बालाजी
16:15हॉकीभारत बनाम अर्जेंटीना
17:30बैडमिंटनलक्ष्य सेन
18:30आर्चरीधीरज बोमदेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव
23:30टेबल टेनिसश्रीजा अकुला