भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ियों का पेरिस ओलंपिक 2024 में जलवा जारी है। युवा खिलाड़ी श्रीजा अकुला ने जन्मदिन पर बुधवार (31 जुलाई) को इतिहास रचा। महिला टेबल टेनिस एकल स्पर्धा में सिंगापुर की जियान जेंग को छह गेम में हराया। इसके साथ ही वह राउंड ऑफ 16 में प्रवेश करने वालीं भारत की दूसरी पैडलर बनीं। उनसे पहले पेरिस ओलंपिक में यह करनामा मनिका बत्रा ने किया।

Paris Olympics Medal Tally Watch Here

जियान जेंग के खिलाफ अकुला की शुरुआत थोड़ी खराब रही, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करते हुए सिंगापुर की अपनी प्रतिद्वंद्वी को छह गेम में 9-11, 12-10, 11-4, 11-5, 10-12, 12-10 से हराकर राउंड ऑफ 16 में प्रवेश कर लिया। इस मुकाबले की शुरुआत श्रीजा और जेंग के बीच कड़ी टक्कर से हुई। सिंगापुर के खिलाड़ी ने अंत तक कड़ी टक्कर दी और भारतीय खिलाड़ी को पछाड़कर 11-9 से करीबी जीत दर्ज की।

भारतीय खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन

अकुला दूसरे गेम में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही थीं। जेंग ने लगातार दबाव बनाया रखा, लेकिन दुनिया की 16वें नंबर की खिलाड़ी अकुला ने हार नहीं मानी और कड़ी टक्कर दी। मुकाबला टायरब्रेकर तक गया। भारतीय खिलाड़ी ने आखिरकार जेंग को 12-10 से हराया। युवा भारतीय अकुला को इस लय की जरूरत थी। उन्होंन अगले गेम में अपने प्रतिद्वंद्वी को पूरी तरह से ध्वस्त करते हुए 11-4 से जीत के साथ 2-1 की बढ़त हासिल की।

मनिका बत्रा के क्लब में शामिल

इसके बाद अकुला ने जेंग के खिलाफ 11-5 की आसान जीत हासिल की। ​​इसके बाद जेग ने वापसी की पांचवें गेम को 10-12 अपने नाम किया। इसके बाद अकुला ने 12-10 से गेम अपने नाम किया। अकुला ने मुकाबले को 4-2 से अपने नाम किया। 26 वर्षीय अकुला अब ओलंपिक में टेबल टेनिस के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी भारतीय बन गई हैं। इससे पहले मनिका बत्रा ने भी कुछ दिन पहले ही यह उपलब्धि हासिल की थी। इन दोनों के अलावा ओलंपिक में कोई भी पुरुष या महिला भारतीय पैडलर राउंड ऑफ 16 में नहीं पहुंचा है।