भारत की युवा शूटर मनु भाकर के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 शानदार गुजर रहा है। उन्होंने शुक्रवार (2 अगस्त) को महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट की फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने एक ही ओलंपिक में लगातार तीसरे इवेंट के फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया। मनु ने पेरिस खेलों में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीतकर भारत का खाता खोला था। इसके बाद 10 मीटर मिक्सड टीम ब्रॉन्ज मेडल इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

भारत की दिग्गज बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु गुरुवार को प्री क्वार्टर फाइनल में हार गई थीं। इसके साथ ही वह लगातार तीन मेडल जीतने से चूक गई थीं। इससे पहले उन्होंने 2016 और 2021 में मेडल जीता था। अब मनु भाकर के पास सिंधु का अधूरा काम पूरा करने का मौका होगा। अगर मनु शनिवार (3 अगस्त) को फाइनल में मेडल जीतने में कामयाब रहती हैं तो वह एक ही ओलंपिक में तीन मेडल जीतने वालीं पहली भारतीय एथलीट होंगी। ऐसा किसी महिला या पुरुष भारतीय एथलीट ने नहीं किया है।

25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट क्वालिफिकेशन राउंड में मनु भाकर का प्रदर्शन

मनु भाकर ने 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट क्वालिफिकेशन राउंड के प्रीसिशन राउंड में 97,98 और 99 स्कोर किया। उनका टोटल 294 का रहा। रैपिड राउंड में उन्होंने 100,98 और 98 का स्कोर किया। उनका टोटल 296 रहा। वह दूसरे नंबर पर रहीं। एक और भारतीय एथलीट ईशा सिंह का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। वह 40 शूटर्स में 18वें नंबर पर रहीं और फाइनल में नहीं पहुंच पाईं।

20 साल में 4 मेडल और 1 ओलंपिक में 3 मेडल

ओलंपिक में भारत ने शूटिंग में पहला मेडल एथेंस में 2004 में जीता था। इसके बाद 2021 में टोक्यो ओलपिंक तक केवल 4 मेडल (निशानेबाजी में) जीत पाया। अब अकेले पेरिस ओलंपिक में ही शूटिंग में 4 मेडल आ सकते हैं। तीन आ चुके हैं और चौथे की मनु से उम्मीद है। एथेंस 2004 ओलंपिक में राज्यवर्धन सिंह राठौड़, 2008 बीजिंग ओलंपिक में अभिनव बिंद्रा और 2012 लंदन ओलंपिक में गगन नारंग और विजय कुमार ने मेडल जीते थे। पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने दो मेडल जीते, जबकि स्वप्निल कुसाले ने एक मेडल जीता है। मनु भाकर ने एक मेडल 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर जीता।