सिंगल्स इवेंट में मिली निराशा के बाद भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने पेरिस ओलंपिक में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। सोमवार को टीम प्रीक्वार्टर फाइनल मैच में रोमानिया का सामना उतरी। रोमानिया को इस इवेंट में चौथी वरीयता दी गई है। भारतीय टीम ने रोमानिया को 3-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई है। पहले दो मैच जीतने के बाद भारत ने अगले 2 मैच गंवा दिए। इसके बाद भारत की दिग्गज खिलाड़ी मनिका बत्रा ने भारत की जीत तय की।

डबल्स जीतकर की थी शुरुआत

मुकाबले की शुरुआत डबल्स मुकाबले से हुई। भारत की अर्चना कामथ और श्रीजा अकुला के सामने थी एडिना डायकोनू और एलिजाबेटा समारा की रोमनियाई जोड़ी। भारतीय जोड़ी ने 11-9, 12-10, 11-7 से हराकर भारत को 1-0 से आगे कर दिया।

मनिका बत्रा ने 2-0 की हासिल की लीड

इसके बाद मनिका बत्रा सिंगल्स मुकाबले में उतरी। मनिका बत्रा ने राउंड ऑफ 16 दूसरे मैच में दुनिया की 10वें नंबर की खिलाड़ी रोमानिया की बर्नडेट स्ज़ोक्स के खिलाफ 11-5, 11-7, 11-7 से जीत दर्ज की। भारत को मुकाबले में 2-0 से आगे कर दिया।

श्रीजा अकुला सिंगल्स मुकाबला हारीं

तीसरे मैच में श्रीजा अकुला दूसरा सिंगल्स मुकाबला 2-3 से हारी। यह मैच काफी मुश्किल रहा और पांच गेम तक चला। अकुला को यूरोपियन चैंपियन समारा के खिलाफ 8-11, 11-4, 7-11, 11-6, 11-8 से हार मिली।

महिला टीम के राउंड ऑफ 16 मुकाबले के चौथे मैच में रोमानिया की बर्नडेट स्ज़ोक्स ने अर्चना कामथ के खिलाफ 11-5, 8-11, 11-7, 11-9 से जीत दर्ज की। लगातार दूसरी जीत से रोमानियाई टीम ने भारत के खिलाफ स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया।

मनिका बत्रा के हाथों में थी भारत की किस्मत

इसके बाद मनिका बत्रा ने आखिरी 5वें निर्णायक मैच में रोमानिया की एडिना डायकोनू को 11-5, 11-9, 11-9 से हराकर भारत को पहली बार महिला टेबल टेनिस के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया। भारत का सामना अब अमेरिका और जर्मनी के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।