भारतीय निशानेबाज मनु भाकर के लिए 30 जुलाई का दिन यादगार बन गया। उन्होंने ओलंपिक में इतिहास रचा। वह एक ओलंपिक में 2 पदक जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गईं। मनु ने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इससे पहले उन्होंने 28 जुलाई को 10 मीटर महिला एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
मनु भाकर ने 28 जुलाई को पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला मेडल जीता था। 22 साल की मनु भाकर ने भारत का 12 साल का इंतजार खत्म किया था। मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल के इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। मनु भाकर के पास अब इन ओलंपिक खेलों में मेडल्स की हैट्रिक लगाने का मौका है। मनु पेरिस में 2 नहीं बल्कि तीन इवेंट में हिस्सा लेने आई हैं। मनु अब 25 मीटर एयर पिस्टल महिला प्रीसिशन में हिस्सा लेंगी।
मनु भाकर ने ओलंपिक के लिए हुए ट्रायल्स में तीन इवेंट्स के लिए क्वालिफाई किया था। ओलंपिक में भारत के इतिहास में अब केवल दो ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि व्यक्तिगत इवेंट्स में दो मेडल जीत चुके हैं। पहलवान सुशील कुमार ने साल 2008 में ब्रॉन्ज और 2012 में सिल्वर मेडल जीता। वहीं बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने साल 2016 में सिल्वर और 2021 में ब्रॉन्ज मेडल जीता।
तारीख | इवेंट | नतीजा |
28 जुलाई 2024 | 10 मीटर एयर पिस्टल (महिला) | ब्रॉन्ज मेडल जीता |
30 जुलाई 2024 | 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट्स | ब्रॉन्ज मेडल जीता |
02 अगस्त 2024 | 25 मीटर एयर पिस्टल महिला प्रीसिशन (दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा) | अभी मुकाबला होना बाकी |