भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक में जीत के साथ शुरुआत की। लक्ष्य सेन ने ग्रुप राउंड में अपने पहले मैच में केविन कॉर्डन को मात दी। हालांकि लक्ष्य सेन के मैच को बैडमिंटन की अंतरराष्ट्रीय फेडरेशन ने डिलीट कर दिया है यानी हटा दिया है। रविवार की शाम को इस फैसले के बारे में सभी को बताया गया।

केविन ने किया हटने का फैसला

लक्ष्य सेन ने कॉर्डन को ग्रुप स्टेज के पहले मैच में 21-8,22-20 से मात दी थी। कॉर्डन ने तीन साल पहले टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचाकर सब को चौंका दिया था। लक्ष्य के खिलाफ हुए मैच के बाद केविन ने पेरिस ओलंपिक से हटने का फैसला किया। केविन कॉर्डन के फैसले के कारण उनके सभी मैचों को ग्रुप से हटा दिया गया जिसमें लक्ष्य सेन का मैच भी शामिल था। ग्रुप एल में अब लक्ष्य सेन का स्कोर 0 है।

कॉर्डन के मैच हुए डिलीट

कॉर्डन को इसके बाद इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी और बेलजियम के जुलियन कैरागी का सामना करना था। हालांकि अब यह मैच नहीं खेले जाएंगे। उनके मैच की जगह दूसरे मैच शेड्यूल कर दिए गए।

क्या कहते हैं नियम

बीडब्ल्यूए के रूल नंबर 16.2.5 के मुताबिक, ‘अगर कोई बीमारी, चोट, डिस्क्वालिफिकेशन या किसी अन्य कारण से मैच नहीं खेल पाते हैं तो उनके मैचों को डिलीट कर दिया जाएगा। हालांकि मैच के दौरान अगर कोई रिटायर होता है तो यह नियम लागू नहीं होगा।’

दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य को ओलंपिक पदक जीतने के लिये अब इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी, और बेल्जियम के जूलियन कारागी जैसे दिग्गजों से ग्रुप एल में पार पाना होगा। अगर वह ग्रुप राउंड की चुनौती पार करते हैं तो उन्हें राउंड ऑफ 16 में भारत के ही एचएस प्रणॉय का सामना करना होगा। अगर वह प्रणॉय को हरा देते हैं तो क्वार्टर फाइनल में कोडाई नारोका का सामना करेंगे। उनके लिए आसान नहीं होगा।