India vs Spain Hockey Bronze Medal Match: भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को मात देकर ब्रॉन्ज मेडल मैच अपने नाम किया। भारत ने यह मैच 2-1 से अपने नाम किया। टीम इंडिया की ओर से दोनों गोल हरमनप्रीत सिंह ने किए। ये दोनों गोल पेनल्टी कॉर्नर पर आए। भारत ने 50 साल बाद बैक टू बैक दो ओलंपिक मेडल हासिल किए हैं।
Neeraj Chopra Final Match Indian Javelin Thrower Live In Hindi: Watch Here
भारत को सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ हार मिली थी। वहीं स्पेन को नीदरलैंड्स के खिलाफ करारी मात मिली। यह मैच भारत के दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था।
भारतीय टीम ने अपना सेमीफाइनल मैच जर्मनी के खिलाफ खेला था। भारत यह मुकाबला 2-3 से हारा। भारत ने टोक्यो में जर्मनी को ही हराकर ब्रॉन्ज मेडल मैच अपने नाम किया था।
भारतीय हॉकी टीम आज अपना ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलने उतरेगी। टीम इस मुकाबले में स्पेन का मुकाबला करेगी। भारत लगातार दूसरे ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलने उतरेगी।
