भारतीय हॉकी टीम के लिए मंगलवार का दिन बेहद अहम है। टीम मंगलवार को पेरिस ओलंपिक में सेमीफाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी। इस मैच में टीम का सामना जर्मनी से होगा। सेमीफाइनल मैच से पहले भारत ने रोमांचक क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को मार दी थी। यह मैच शूट ऑफ में पहुंचा था जहां भारत ने जी दर्ज की थी। इसी मैच में टीम इंडिया के टॉप डिफेंडर अमित रोहिदास को रेड कार्ड मिला था जिसके कारण वह अब जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल मैच भी नहीं खेलेंगे।
भारत इस सेमीफाइनल में 16 नहीं बल्कि 15 खिलाड़ियों के साथ उतरेगा। भारतीय टीम हॉकी रैंकिंग में फिलहाल पांच स्थान पर है। वह ग्रुप स्टेज में तीन जीत, एक ड्रॉ और एक हार के साथ दूसरे स्थान पर रही थी। वहीं वर्ल्ड नंबर दो जर्मनी की टीम ने क्वार्टर फाइनल मैच में अर्जेंटीना को 3-2 से मात दी।
टोक्यो ओलंपिक में भी भारत और जर्मनी आमने-सामने आए थे। ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए दोनों का सामना हुआ था। भारत ने वह रोमांचक मैच अपने नाम किया था। इसके बाद से दोनों टीम में छह बार आमने-सामने आई हैं। यह सभी मैच प्रो लीग के मुकाबले थे। भारत ने 6 में से पांच मुकाबले अपने नाम की वहीं जर्मनी केवल एक ही मैच जीत पाई है।
इतिहास की बात करें तो भारत ओलंपिक खेलों के इतिहास में सबसे कामयाब हॉकी टीम है उसके नाम 8 गोल्ड मेडल सहित 12 मेडल है। वहीं जर्मनी की टीम अब तक ओलंपिक में केवल तीन गोल्ड मेडल ही जीत पाई है। हालांकि जर्मनी की टीम मौजूद वर्ल्ड चैंपियन है
कब खेला जाएगा भारत और जर्मनी के बीच सेमीफाइनल मुकाबला?
भारत और जर्मनी के बीच सेमीफाइनल मैच छह अगस्त को खेला जाएगा।
किस समय खेला जाएगा भारत और जर्मनी के बीच सेमीफाइनल मुकाबला?
भारत और जर्मनी के बीच सेमीफाइनल मैच भारतीय समय अनुसार रात 10 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।
कैसे देख सकते हैं भारत और जर्मनी के बीच सेमीफाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट?
भारत और जर्मनी के बीच सेमीफाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर हो रहा है। स्पोर्ट्स18-1 और स्पोर्ट्स18-1 HD पेरिस ओलंपिक का अंग्रेजी में लाइव टेलीकास्ट कर रहे हैं। तमिल और तेलुगु भाषा में भी लाइव टेलीकास्ट उपलब्ध है। स्पोर्ट्स18-खेल और स्पोर्ट्स18-2 पर हिंदी में सीधा प्रसारण हो रहा है।
फ्री डिश वाले उपभोक्ता डीडी स्पोर्ट्स पर नीरज चोपड़ा के पेरिस ओलंपिक में क्वालिफिकेशन राउंड को मुफ्त में लाइव देख सकते हैं। इस फैंस को इन सभी चैनलों पर हॉकी टीम को लाइव देखने का मौका मिलेगा।
पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख पाएंगे?
पेरिस ओलंपिक 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में हो रही है। नीरज के इवेंट की भी लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट पर होगी।