पेरिस ओलंपिक 2024 का नौवां दिन यानी 4 अगस्त 2024 भारत के लिहाज से काफी अहम है। पेरिस ओलंपिक अब अपने दूसरे पड़ाव में प्रवेश कर चुका है। भारतीय खिलाड़ी भी अब धीरे-धीरे मेडल के करीब पहुंचते जा रहे हैं। 4 अगस्त के दिन भारतीय फैंस को कई बड़े खिलाड़ियों को एक्शन में देखने का मौका मिलेगा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन पूर्व वर्ल्ड चैंपियन लवलिना और भारतीय हॉकी टीम अहम मैच खेलने उतरेंगे।

Paris Olympics 9th Day Live Updates See Here

भारतीय खिलाड़ियों पर फिर होंगी नजरें

इसके अलावा एक बात फिर भारतीय निशानेबाज फिर एक्शन में नजर आएंगे। भारत के पिस्टल शूटर अनीश भानवाल और विजयवीर सिद्दधू एक्शन में होंगे। 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मेंस क्वालिफिकेशन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

एथलीट्स में बड़े नाम होंगे एक्शन में

एथलेटिक्स के लिए लिहाज से भी यह दिन काफी अहम है। भारत के कुछ बड़े नाम रविवार को एक्शन में नजर आएंगे। महिलाओं के 3000 मीटर स्टेपलचेज में भारत की पारुल चौधरी एक्शन में दिखाई देंगी। पारुल इस इवेंट में एशियाई चैंपियन है। वहीं पुरुषों के लॉन्ग जंप में जैस्मिन एल्ड्रिन भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे।

चार अगस्त का पूरा शेड्यूल

खेलइवेंटखिलाड़ीसमय (भारतीय समय अनुसार)
शूटिंग25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मेंस क्वालिफिकेशनविजयवीर सिद्धू
अनीश भानवाल
12:30
हॉकीभारतीय हॉकी टीमभारत बनाम ब्रिटेन13:30
एथलेटिक्समहिला 3000 मीटर स्टेपलचेज राउंड वनपारुल चौधरी13:35
एथलेटिक्सपुरुष लॉन्ग जंप क्वालिफिकेशनजेस्विन एलड्रिन14:30
बॉक्सिंगमहिला 75 kgलवलिना बोरगोहेन15:02
बैडमिंटनपुरुष सिंगल्सलक्ष्य सेनशेड्यूल में हुआ है बदलाव
सेलिंगपुरुष डिंगीविष्णु सरवानन15:35
सेलिंगपुरुष डिंगीनेत्रा18:05