Paris Olympics 2024, India Schedule, News, Medal Tally And More: पेरिस ओलंपिक अपना आधा सफर पूरा कर चुका है। भारत के खाते में अब तक केवल तीन ही मेडल आए हैं और यह तीनों मेडल शूटिंग में ही आए हैं। शनिवार को भारत की युवा स्टार शूटर मनु भाकर इस संख्या को बढ़ाने उतरेंगी।

मनु भाकर पर रहेंगी नजरें

मनु भाकर ने देश को 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज,10 मीटर एयर पिस्टर मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज दिलाया है। अब उनकी नजर 25 मीयर एयर पिस्टल के गोल्ड पर टिकी हुई है। पूरा देश मनु की हैट्रिक का इंतजार कर रहा है। मनु ने शुक्रवार को क्वालिफाइंग राउंड में दूसरा स्थान हासिल किया था। ऐसे में मनु से मेडल की उम्मीद और ज्यादा बढ़ गई है।

तीरंदाज भी होंगे एक्शन में

मनु के अलावा भारत की दिग्गज तीरंदाज दीपिका कुमारी और भजन कौर भी महिला इंडीविजुअल राउंड में एक्शन में दिखेगी। शुक्रवार को अंकिता भक्त और धीरज की जोड़ी ऐतिहासिक ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चूक गई थी। हालांकि उनके प्रदर्शन ने बाकी तीरंदाजों की उम्मीद भी बढ़ाई है।

यह है तीन अगस्त का पूरा शेड्यूल

खेलइवेंटखिलाड़ीसमय (भारतीय समय अनुसार)
शूटिंगस्कीट महिला क्वालिफिकेशनरेजा ढिल्लन राजेश्वरी चौहान12:30
शूटिंग25 मीटर पिस्टल महिला फाइनलमनु भाकर13:00
आर्चरीमहिला इंडीविजुअलदीपिका कुमारी
भजन कौर
13:00
सेलिंगमेंस डिंगीविष्णु सरवानन15:50

Paris Olympics 2024 Live streaming Details In Hindi: Watch Here

पेरिस ओलंपिक 2024 वैश्विक फीड (टीवी): स्पोर्ट्स18– 3, स्पोर्ट्स18– 1 और स्पोर्ट्स18– 1 एचडी।
पेरिस ओलंपिक 2024 भारत केंद्रित फीड (टीवी): स्पोर्ट्स18– 1, स्पोर्ट्स18– 2 और स्पोर्ट्स18– 1 एचडी।
पेरिस ओलंपिक 2024 भारत में लाइव स्ट्रीमिंग: जियो सिनेमा (JioCinema) वेबसाइट और ऐप पर उपलब्ध।