पेरिस ओलंपिक 2024 के 14वें दिन भारत की मेडल संख्या में एक और मेडल शामिल हो गया। भारत के युवा रेसलर अमन सेहरावत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। अब भारत का अभियान लगभग खत्म होने की कागार पर आ गया है। पेरिस ओलंपिक के 15वें दिन भारत की केवल तीन महिला एथलीट्स एक्शन में नजर आएंगे।

रेसलिंग और गोल्फ के मुकाबले बाकी

भारत के लगभग सभी इवेंट्स खत्म हो चुके हैं। अब केवल रेसलिंग और गोल्फ में ही भारत चुनौती पेश करेगा। गोल्फ के महिला इंडिविजुअल राउंड के चौथे दिन दीक्षा डागर और अदिति अशोक एक्शन में होगी। दोनों खिलाड़ियों की रैंक अच्छी नहीं है और वह प्रदर्शन में सुधार करके लीडर बोर्ड में ऊपर जाना चाहेंगे।

रीतिका हुड्डी पर रहेंगी नजरें

भारतीय रेसलिंग दल की आखिरी पहलवान रितिका हुड्डा एक्शन में होगी। रितिका 76 किलोग्राम वर्ग में चुनौती पेश करेंगी। यह भारतीय रेसलर देश की पहली ऐसी पहलवान है जो की अंदर 23 वर्ल्ड चैंपियन बनी। रितिका सबसे पहले अपना प्री क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगी।

रीतिका की नजर मेडल पर

अगर रीतिका यह मैं जीत जाती हैं तो फिर क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल जीत जाने पर सेमीफाइनल मुकाबला भी शनिवार को ही खेलेंगी। इस वेट कैटेगरी के मेडल मैच और रेपेचज राउंड के मुकाबले रविवार को खेले जाएंगे।

खेलइवेंटखिलाड़ीसमय
गोल्फइंडीविजुअल स्ट्रोक प्ले राउंड 4अदिति अशोक दीक्षा डागर12:30
रेसलिंगमहिला फ्रीस्टाइल 76 किलोग्राम (राउंड ऑफ 16)रीतिका हुड्डा14:30
रेसलिंगमहिला फ्रीस्टाइल 76 किलोग्राम सेमीफाइनल (क्वार्टर फाइनल)रीतिका हुड्डा14:30

Paris Olympics 2024 Live streaming Details In Hindi: Watch Here

पेरिस ओलंपिक 2024 वैश्विक फीड (टीवी): स्पोर्ट्स18– 3, स्पोर्ट्स18– 1 और स्पोर्ट्स18– 1 एचडी।
पेरिस ओलंपिक 2024 भारत केंद्रित फीड (टीवी): स्पोर्ट्स18– 1, स्पोर्ट्स18– 2 और स्पोर्ट्स18– 1 एचडी।
पेरिस ओलंपिक 2024 भारत में लाइव स्ट्रीमिंग: जियो सिनेमा (JioCinema) वेबसाइट और ऐप पर उपलब्ध।