पेरिस ओलंपिक 2024 के तीसरे दिन यानी 29 जुलाई को भारत के पास तीन मेडल जीतने का मौका था लेकिन वह एक भी मेडल जीत नहीं पाया। हालांकि भारत की युवा शूटर मनु भाकर और उनके जोड़ीदार सरबजोत सिंह ने देश को एक और मेडल की उम्मीद दी।

तीरंदाजों ने किया निराश

भारतीय महिला तीरंदाजों के बाद सोमवार को पुरुष तीरंदाज में भी निराश किया। वहीं भारतीय हॉकी टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में ड्रॉ खेल कर खुद को हार के फेर से बचाया। कुल मिलाकर पेरिस ओलंपिक का तीसरा दिन भारत के लिए मिला-जुला रहा।

मनु-सरबजोत ने किया क्वालिफाई

दिन की शुरुआत चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रंकीरेड्डी के ग्रुप और मुकाबले से होनी थी लेकिन उनके विरोधियों ने मैच में हटने का फैसला किया। इसके बाद रविवार को ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मनु भाकर और पिस्टल शूटर सरबजोत सिंह 10 मीटर मिक्स्ड टीम इवेंट में उतरी। इस जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए क्वालिफाई किया।

भारत का मेडल जीतने का पहला मौका 10 मीटर एयर राइफल महिला में था लेकिन भारत की रमिता जिंदल सातवें स्थान पर रहीं। वह मेडल की रेस से बाहर हो गई। इसके बाद पुरुषों के 10 मीटर राइफल इवेंट में अर्जुन बबूता ने मेडल की उम्मीद तो जगाई लेकिन वैसे पूरा नहीं कर सके। अर्जुन तीसरे स्थान के बेहद करीब आकर मामूली अंतर से चूक गए और उनके हाथ से ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका निकल गया।

समयखेलखिलाड़ीपरिणाम
12:00बैडमिंटनचिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डीमैच कैंसल
12:45शूटिंगमनु भाकर और सरबजोत सिंह
रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा
मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने किया ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए क्वालिफाई
12:50बैडमिंटनअश्विनी पोनाप्पा और तनीषा क्रास्टोग्रुप राउंड के दूसरे मैच में मिली हार
13:00शूटिंगरमिता जिंदलसातवें स्थान पर रहीं
15:30शूटिंगअर्जुन बूबताचौथे स्थान पर रहे
15:30टेनिसरोहन बोपन्ना और श्रीराज बालाजीहारे मुकाबला
16:15हॉकीभारत बनाम अर्जेंटीना1-1 से रहा ड्रॉ
17:30बैडमिंटनलक्ष्य सेन2-0 से जीता मैच
18:30आर्चरीधीरज बोमदेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधवक्वार्टर फाइनल में हारे मैच
23:30टेबल टेनिसश्रीजा अकुला