पेरिस ओलंपिक 2024 अब अपने अंत पर पहुंच गया है। 11 अगस्त खेलों का आखिरी दिन है। दिन का अंत क्लोजिंग सेरेमनी से होगा। इस सेरेमनी के साथ ही खेलों का समापन होगा। सीन नदी पर आयोजित उद्घाटन समारोह के विपरीत, समापन समारोह को पारंपरिक अंदाज में आयोजित किया जाएगा, जो 80,000 दर्शकों से भरे स्टेड डी फ्रांस में होगा।
अगले मेजबान को दिया जाएगा ओलंपिक ध्वज
समापन समारोह में ओलंपिक मशाल को औपचारिक रूप से बुझाया जाएगा। वहीं ओलंपिक ध्वज को लॉस एंजिलेस 2028 आयोजन समिति को सौंपा जाएगा। साल 2028 में होने वाले समर ओलंपिक की मेजबानी अमेरिका के शहर लॉस एंजेलिस को मिलेगी।
क्लोजिंग सेरेमनी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है
समापन समारोह में मौजूदा मेजबान देश फ्रांस और अगले मेजबान अमेरिका। दोनों की संस्कृतियों को प्रदर्शित किया जाएगा। समापन समारोह को ‘रिकॉर्ड्स’ नाम दिया गया है। ओपनिंग सेरेमनी की ही तरह समापन समारोह के बारे में भी जानकारी नहीं दी गई है।
पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन समारोह कब होगा?
पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन समारोह 11 अगस्त (भारतीय समय अनुसार 12 अगस्त) को होगा।
पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन समारोह (क्लोजिंग सेरेमनी) कहां होगा?
पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन समारोह पेरिस के स्टेड डी फ्रांस में होगा।
पेरिस ओलंपिक 2024 के समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक कौन होंगे?
क्लोजिंग सेरेमनी में भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश भारत के ध्वजवाहक होंगे। मनु भाकर ने देश के लिए दो ब्रॉन्ज मेडल जीते। वहीं पीआर श्रीजेश ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली हॉकी टीम का हिस्सा थे।
कहां होगा पेरिस ओलंपिक 2024 के समापन समारोह का लाइव टेलीकास्ट?
पेरिस ओलंपिक 2024 के समापन समारोह का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 पर हो रहा है।
कहां होगी पेरिस ओलंपिक 2024 के समापन समारोह का लाइव स्ट्रीमिंग?
पेरिस ओलंपिक 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होगी।