भारतीय रेसलर अमन सेहरावत गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी का सेमीफाइनल मैच खेलने उतरे जिसमें उन्हें हार मिली। अमन इस मैच में जापानी रेसलर रे हीग्यूची के खिलाफ 0-10 से हारे। अमन सेहरावत की मेडल की उम्मीद अब भी नहीं टूटी है। उनके पास अब ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका होगा।
शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं। रेई हिगुची
जापान के रेई हिगुची के खिलाफ यह मैच अमन के लिए आसान नहीं था। रेई इस वेट कैटेगरी में शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं। उन्होंने रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। हालांकि टोक्यो ओलंपिक में ज्यादा वजन होने के कारण वह खेल नहीं पाए थे।
10-0 से जीते थे पहला मैच
अमन का पहले राउंड में उत्तर मैसेडोनिया के प्रतिद्वंद्वी व्लादिमीर इगोरोव से मुकाबला हुआ था। वह अपने इसी प्रभावशाली प्रदर्शन के बूते क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। मुकाबले के दौरान अमन ने अपनी फुर्ती का फायदा उठाया। इसके साथ ही डिफेंस भी किया। वह पूर्व यूरोपीय चैम्पियन पर तकनीकी दक्षता के आधार पर 10-0 से जीत हासिल की।
क्वार्टर फाइनल में भी जीत
एशियाई चैंपियनशिप के गोल्ड मेडल विजेता और ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाले देश के एकमात्र पुरुष पहलवान अमन ने क्वार्टर फाइनल में अबाकारोव पर आसानी से जीत हासिल की। पहले राउंड में अबाकारोव की ‘पैसिविटी’ (निष्क्रियता) के कारण एक अंक और फिर ‘टेक डाउन’ से दो अंक हासिल किये।