दुनिया के महान धावकों में से एक उसैन बोल्ट ने फैंस के साथ अपनी एक खुशखबरी साझा की है। दरअसल, 33 साल के उसैन बोल्ट के घर में जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली है। इस बात की जानकारी खुद ओलपिंक स्टार ने अपने सोशल अकाउंट पर दी है। बोल्ट ने सोशल मीडिया पर बताया कि वह और उनकी लॉन्ग टाइम पार्टनर कासी एक बेटी के पैरेंट बनने वाले हैं। ओलपिंक लीजेंड ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह बैकसाइड पोज में व्हाइट कलर की हुडी पहने हुए दिख रहे हैं जिस पर लिखा है गर्ल डेड (बेटी के पिता)… और उनकी पार्टनर की ड्रेस पर लिखा Girl Mom…
इस खास मौके पर पर बोल्ट ने अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के लिए जेंडर रिवील पार्टी ऑर्गनाइज की। पार्टी के दौरान बोल्ट और उनकी पार्टनर कासी काफी खुश नजर आए। बोल्ट का एक TikTok वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह एक बेटी के पिता बनने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं।
पार्टी में आए लोग काफी खुश हैं जिनमें से कुछ का मानना है कि उसैन बेटी के पिता बनेंगे तो कुछ कह रहे हैं लड़का आएगा। जबकि बोल्ट की पार्टनर का कहना है कि चाहे किंग हो या क्वीन हो बस उनकी गोद में किसी का आगमन होने वाला है। इस वीडियो में उसैन और कासी अल्ट्रासाउंड में अपनी आने वाली संतान को देख रहे हैं। दोनों के चेहरे की खुशी साफ झलक रही है। उसैन की यह पार्टी बेहद शानदार थी जिसके बैकग्राउंड में उन्होंने अपनी पार्टनर के लिए रोमांटिक म्यूजिक Girl I need Your Love….Girl I need Your Touch प्ले करवाया। ग्रांड पार्टी का सबसे शानदार लम्हा वह था जब लोगों ने जीरो की गिनती पर आसमान में गुलाबी रंग के पटाखों की रोशनी देखी।
बोल्ट और कासी पिछले 6 साल एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। 2017 में संन्यास लेने के बाद बोल्ट अपनी पार्टनर के साथ लिव-इन में रहकर लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं। बोल्ट का करिअर काफी शानदार रहा है। वह 3 बार 100 मीटर में 3 ओलपिंक गोल्ड जीत चुके हैं। इसके अलावा भी उन्होंने तमाम अवॉर्ड्स को अपने नाम किया है।
