रियो डि जिनेरियो। स्टार तैराक माइकल फेलप्स ने तैराकी में अपनी बादशाहत कायम रखते हुए 19वां गोल्ड मेडल जीत लिया है। रविवार को तैराकी के चार गुणा 100 मीटर फ्री स्टाइल रिले में नया रिकॉर्ड कायम करते हुए फेलप्स ने अपने देश को स्वर्ण पदक दिलाया।
नाथन ऐड्रियन, सैलाब ड्रेसेल, रयान हेल्ड और फेलप्स की अमेरिकी टीम ने तीन मिनट 09.92 सेकेंड का समय निकालकर पिछले दो विश्व चैम्पियनशिप से चले आ रहे फ्रांस के वर्चस्व को समाप्त किया। फ्रांस को इस बार रजत से ही संतोष करना पड़ा जबकि कांस्य पदक ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। फ्रांस के तैराकों ने कुल तीन मिनट 10.53 सेकेंड में रेस पूरी की, वहीं ऑस्ट्रेलियाई तैराकों ने रेस को खत्म करने में तीन मिनट 11.37 सेकेंड का समय लगाया।

फेल्प्स अब तक ओलंपिक में 19 स्वर्ण पदक, दो रजत पदक और दो कांस्य पदक अपने नाम कर चुके हैं। अपने पांचवें ओलंपिक खेलों में उतरे 31 वर्षीय फेल्प्स ने अमरीकी टीम को चार गुणा 100 मीटर फ्री स्टाइल रिले टीम का स्वर्ण पदक जीतने में मदद की। यह उनका ओलंपिक में कुल 23वां पदक भी है।
पीटी ने ब्रिटेन को 28 साल बाद दिलाया स्वर्ण-
इससे पहले एडम पीटी ने पुरूषों के 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में नया विश्व रिकार्ड बनाते हुए ब्रिटेन को सोने का तमगा दिलाया। उन्होंने इसके साथ ही तैराकी में ब्रिटेन का 28 साल का सूखा भी खत्म किया। पीटी ने नया विश्व कीर्तिमान रचते हुए महज 57.13 सेकेण्ड में रेस पूरी की। वहीं दक्षिण अफ्रीका के कैमरन वान देर बर्ग (58.69 सेकेण्ड) ने रजत और अमेरिका के कोडी मिलर (58.87 सेकेण्ड) ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
Read Also: तो ये निशान हैं ओलंपिक में सबसे ज्यादा गोल्ड जीतने वाले माइकल फेल्प्स की जीत की वजह!
Congrats to @Nathangadrian & @MichaelPhelps on the 4×100 meter GOLD! pic.twitter.com/iPjVehDDFA
— Simone Biles (@Simone_Biles) August 8, 2016