New Zealand vs England:  इंग्लैंड और वेल्स में जारी विश्वकप 2019 का 41वां मैच मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने 119 रनों से जीत हासिल की है। चेस्टर ली स्ट्रीट के रिवरसाइड क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। जेसन रॉय और बेयरस्टो दोनों ने आक्रामक अंदाज में शुरुआत की और बेयरस्टो ने शतक जड़ा। इसकी बदौलत इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड को 306 रनों का लक्ष्य दिया था।

इसके जवाब में जब न्यूजीलैंड की टीम उतरी तो उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और निकल्स बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। वहीं केन विलियमसन और गप्टिल भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। लेथम ने एक शानदार अर्धशतक जरूर जड़ा लेकिन न्यूजीलैंड की पूरी पारी 186 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की हो गई है।