New Zealand vs Bangladesh 1st ODI Playing 11: भारत से सीरीज हारने के बाद न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रहे वनडे सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी। इस सीरीज के पहे मुकाबले में टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। आल राउंडर शकिब अल हसन के अंगुली में फ्रेक्चर होने से बांग्लादेश को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज से पहले करारा झटका लगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस हरफनमौला खिलाड़ी के चोटिल होने की जानकारी दी। बीसीबी के अनुसार बांग्लादेश प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट के छठे सत्र के फाइनल में बल्लेबाजी करते हुए उनके बायें हाथ की अंगुली में चोट लग गयी।
बीसीबी के वरिष्ठ फिजियो देबाशीष चौधरी ने कहा, ‘‘मैच के बाद एक्स रे में इस फ्रेक्चर की पुष्टि हुई और अंगुली करीब तीन हफ्ते तक काम नहीं कर पायेगी। ’’बांग्लादेश की टीम इस दोरे पर तीन वनडे और तीन टेस्ट मैच खेलेगी। इससे पहले तेज गेंदबाज तास्किन अहमद भी लिगामेंट में चोट लगने के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गये थे। इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार की है।
बांग्लादेश प्लेइंग इलेवनः तमीम इकबाल, लिटन दास, सौम्या सरकार, मुश्फिकुर रहीम , मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, सब्बीर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा, मुस्तफिजुर रहमान।
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवनः मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकल्स, केन विलियमसन , रॉस टेलर, टॉम लेथम , जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

Highlights
बांग्लादेश के स्पीनर्स काफी प्रभावी हैं। न्यूजीलैंड की बैटिंग लाइनअप में एक-बल्लेबाजों को छोड़ कर अधिकांश को स्पीनर का सामना करने में दिक्कतें पेश आती हैं। ऐसे में कीवी को बांग्लादेशी स्पीनर्स से सावधान रहना होगा।
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी वनडे सीरीज में बांग्लादेश के लिए खतरा बन सकते हैं। हेनरी ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में 3 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
मेजबान न्यूजीलैंड को पिछले 5 मैचों में लगातार 3 हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, बांग्लादेश अपने पिछले 3 मैचों में जीत दर्ज कर शानदार फॉर्म में हैं।
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच नैपियर में खेला जाएगा, जहां बांग्लादेश का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। बांग्लादेश ने साल 2007 और 2010 में यहां आखिरी दो वनडे खेले थे, जिसमें उसे करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में बांग्लादेश को यहां जीत दर्ज करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी।
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। रॉस टेलर को वनडे में 8000 रन पूरे करने के लिए मात्र 109 रन की जरूरत है। अगर वो इस मैच में ये कारनामा कर देते हैं तो न्यूजीलैंड की ओर से 8 हजार रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। न्यूजीलैंड की ओर से स्टीफन फ्लेमिंग ही यै आंकड़ा पार कर पाए हैं।
बांग्लादेश के पास मशरफे मुर्तजा, मुस्तफिजुर रहमान और रूबेल हुसैन के रूप में तीन तेज गेंदबाज मौजूद हैं। बांग्लदेश अगर न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर देती है तो मैच रोमांचक बन सकता है।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के अलावा दूसरा कोई भी बल्लेबाज भारत के खिलाफ बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहा। चोट से वापसी कर रहे गप्टिल से टीम को खासी उम्मीदें होंगी।
बांग्लादेश की टीम के कोच स्टीव रोड्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले कहा कि कीवी को उनके घर पर हराना बेहद मुश्किल होगा, इस दौरे पर हमें पहले से ही अंडरडॉग समझा जा रहा है। जो हमारे लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
शाकिब अल हसन के बिना बांग्लादेश की टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। शाकिब इस मैच में चोट की वजह से नहीं खेलेंगे। ऐसे में तमीम इकबाल, सौम्य सरकार और लिटन दास पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से चोट की वजह से बाहर होने वाले विस्फोटक बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को बांग्लादेश के खिलाफ टीम में वापस शामिल किया गया है।
न्यूजीलैंड की टीम में स्पिनर ईश सोढ़ी और डग ब्रेसवेल को नहीं चुना गया है जबकि कॉलिन मुनरो सिर्फ एक यानी आखिरी वनडे मैच के लिए ही टीम में शामिल होंगे।