ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में फिलहाल मेजबान टीम अच्छी स्थिति में नजर आ रही है और इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए अभी कंगारू टीम को कड़ी मेहनत करनी होगी। इस मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 77 रन बना लिए थे और उसे जीत के लिए मुश्किल पिच पर 202 रन की जरूरत है जबकि न्यूजीलैंड को जीत के लिए 6 विकेट और चाहिए। इस मैच की दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और टीम के चार खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल में डाल दिया था।
लैथम, रचिन, विलियमसन और मिचेल ने लगाया अर्धशतक
इस मैच की पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम 162 रन पर आउट हो गई थी जबकि पहली पारी में कंगारू टीम ने 256 रन बनाए और कीवी टीम पर 94 रन की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी अच्छी रही और 372 रन पर पूरी टीम आउट हो गई और 278 रन की बढ़त इस टीम को मिल गई।
दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की तरफ से ओपनर बल्लेबाज टॉम लैथम ने 73 रन की पारी खेली तो वहीं केन विलियमसन ने 51 रन बनाए। टीम के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने काफी आकर्षक पारी खेली और 10 चौकों की मदद से 82 रन बनाए। इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए डेरिल मिचेल ने भी अहम पारी खेलते हुए एक छक्का और 6 चौकों की मदद से 58 रन बनाए। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान पैट कमिंस ने 4 विकेट लिए तो वहीं नाथन लियोन को 3 सफलता मिली।
372 रन पर आउट होने के बाद न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को चौथी पारी में जीत के लिए 279 रन का टारगेट दिया, लेकिन कंगारू टीम की शुरुआत काफी खराब रही और इस टीम ने अपने पहले 4 विकेट 34 रन पर ही गंवा दिए। स्टीव स्मिथ जहां 9 रन पर आउट हो गए तो वहीं उस्मान ख्वाजा के बल्ले से 11 रन निकले। मार्नस लाबुशेन ने दूसरी पारी में खेल के तीसरे दिन 6 रन बनाए तो कैमरन ग्रीन ने 5 रन की पारी खेली।