ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन हो गया और पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने टिम साउदी की कप्तानी वाली कीवी टीम को 2-0 से हरा दिया। इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को जहां 172 रन से जीत मिली तो वहीं दूसरे मैच में 3 विकेट से जीत मिली। बतौर कप्तान इस टेस्ट सीरीज में टिम साउदी को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने इस टेस्ट सीरीज के दोनों मैचों को मिलाकर 2 छक्के लगाए।
पहले टेस्ट में उन्होंने एक छक्का लगाया था तो वहीं दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने एक छक्का लगाया और छक्के टेस्ट क्रिकेट में छक्के लगाने के मामले में पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली साथ ही न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी क्रिस क्रेंस को पीछे छोड़ने में सफलता हासिल की।
क्रिस क्रेंस से आगे निकले साउथी और लारा की कर ली बराबरी
टिम साउदी तेज गेंदबाज हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनकी छ्क्का लगाने का काबिलियत देखते ही बनती है। साउदी टेस्ट प्रारूप में कई दिग्गज खिलाड़ियों से छक्का लगाने के मामले में आगे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में दो छक्के लगाकर उन्होंने पूर्व कीवी खिलाड़ी क्रिस क्रेयर्न्स को पीछे छोड़ दिया। क्रेयर्न्स ने टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए खेले 62 मैचों में 87 छक्के लगाए थे, लेकिन साउथी ने 100 मैचों में 88 छक्के लगाकर उन्हें पीछे छोड़ दिया।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में अब टिम साउदी ब्रायन लारा की बराबरी पर आ गए हैं। हालांकि, उन्होंने रिचर्ड्स के मुकाबले कम मैच खेलकर 88 छक्के लगाए हैं। साउदी ने 100 टेस्ट में 88 छक्के लगाए हैं तो वहीं ब्रायन लारा ने 131 मैचों में 88 छ्क्के जड़े थे। साउदी अब लारा के साथ सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर हैं।
फिलहाल टेस्ट में साउदी से आगे छक्के लगाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग आगे हैं और वह छठे नंबर पर हैं। सहवाग ने टेस्ट में 104 मैचों में 91 छक्के लगाए थे और अब साउदी 4 छक्के लगा देते हैं तो वह कम से कम सहवाग को पीछे छोड़ देंगे। टेस्ट में सबसे ज्यादा छ्क्के लगाने का रिकॉर्ड बेन स्टोक्स के नाम पर है जिन्होंने 128 सिक्स जड़े हैं।