ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले न्यूजीलैंड की टीम खिलाड़ियों के चोटिल होने से दिक्कत में है। विलियम ओरुके, ग्लेन फिलिप्स और फिन एलेन अगले महीने से होने वाले चैपल-हेडली ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। कप्तान मिचेल सेंटनर के खेलने पर भी सस्पेंस हैं।
स्कैन से ओरुके की पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। इसके कारण 24 वर्षीय यह तेज गेंदबाज कम से कम तीन महीने तक मैदान से बाहर रहेगा। यह चोट इस महीने की शुरुआत में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान लगी थी। वह अब घर लौट आए हैं और अब दोबारा जांच से पहले उन्हें स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग प्रोग्राम से गुजरना होगा।
ओरुके 3 सीरीज से बाहर
ओरुके 3 सीरीज से बाहर हो गए हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया (1-4 अक्टूबर), इंग्लैंड (18 अक्टूबर – 1 नवंबर) और वेस्टइंडीज (5-22 नवंबर) के दौरे शामिल हैं। इस बीच, फिलिप्स ग्रोइन की चोट से उबर रहे हैं। इसके कारण उन्हें जिम्बाब्वे सीरीज से बाहर होना पड़ा था। एक महीने बाद उनकी चोट का फिर से आकलन किया जाएगा। एलन अपने दाहिने पैर की सर्जरी के बाद लंबे समय तक मैदान से बाहर रहेंगे। उन्हें तीन महीने तक मैदान से बाहर रहेंगे।
सेंटनर के खेलने पर सस्पेंस
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर को लेकर भी चिंताएं हैं। उन्हें द हंड्रेड में खेलते समय ग्रोइन में दर्द हुआ था और वे अब घर लौट आए हैं। बाएं हाथ के इस स्पिनर को पेट की सर्जरी से गुजरना होगा और लगभग एक महीने तक ठीक होने में समय लगेगा। ऐसे में उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में खेलने पर सस्पेंस है। न्यूजीलैंड के लिए एक अच्छी खबर यह है कि तेज गेंदबाज बेन सियर्स साइड स्ट्रेन से उबरकर वापसी के लिए तैयार हैं। 26 वर्षीय इस खिलाड़ी के घरेलू सत्र की शुरुआत में उपलब्ध रहने की उम्मीद है।