ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में वेलिंगटन में 6 विकेट लिए और वह इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे बेस्ट प्रदर्शन करने वाले स्पिनर बन गए। इस मैच में ब्लैक कैप्स के खिलाफ लियोन ने कुल 10 विकेट लिए थे और कंगारू टीम को 172 रन से जीत मिली। लियोन ने दूसरी पारी में कीवी टीम के खिलाफ जोरदार गेंदबाजी करते हुए 78 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त करने में सफलता हासिल की साथ ही उन्होंने पूर्व श्रीलंकाई स्पिनर रंगना हेराथ के भी इस रिकॉर्ड को तोड़ने में सफलता हासिल की।
लियोन ने तोड़ा 78 साल पुराना रिकॉर्ड
नाथन लियोन ने दूसरी पारी में 27 ओवर में 65 रन देकर 6 विकेट लिए और 8 ओवर मेडन फेंके। यह टेस्ट में किसी भी ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर के द्वारा न्यूजीलैंड में किया गया बेस्ट प्रदर्शन रहा। इससे पहले साल 1946 में यानी 78 साल पहले लेग स्पिनर विलियन जोसेफ ओरेली ने वेलिंगटन में ही 12 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट लिए थे और 5 ओवर मेडन फेंका था। लियोन ने अब विलियन को पीछे छोड़ दिया और वह पहले नंबर पर आ गए साथ ही टेस्ट में न्यूजीलैंड की धरती पर 5 विकेट लेने वाले वह चौथे कंगारू स्पिनर भी बन गए।
न्यूजीलैंड में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर का बेस्ट प्रदर्शन
नाथन लियोन: 27-8-65-6, वेलिंगटन, 2024
विलियम जोसेफ ओरेली: 12-5-14-5, वेलिंगटन, 1946
शेन वार्न: 14-3-39-5, क्राइस्टचर्च, 2005
केरी ओकीफे: 28-5-101-5, क्राइस्टचर्च, 1977
शेन वार्न: 15-12-8-4, ऑकलैंड, 1993
रंगना हेराथ का रिकॉर्ड लियोन ने तोड़ा
नाथन लियोन पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 विकेट लेने के साथ ही टेस्ट प्रारूप की चौथी पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर अपनी जगह बना ली। इससे पहले दूसरे नंबर पर रंगना हेराथ थे जिन्होंने टेस्ट मैच की चौथी पारी में कुल 115 विकेट लिए थे। अब लियोन 119 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर आ गए जबकि हेराथ तीसरे नंबर पर चले गए। टेस्ट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड शेन वॉर्न के नाम पर दर्ज है जिन्होंने कुल 138 विकेट लिए थे।
टेस्ट में चौथी पारी में सर्वाधिक विकेट
138 विकेट – शेन वार्न
119 विकेट – नाथन लियोन
115 विकेट – रंगना हेराथ
106 विकेट – एम मुरलीधरन
103 विकेट – ग्लेन मैक्ग्रा