न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पैट कमिंस की कप्तानी में कंगारू टीम को 172 रन से बड़ी जीत मिली। इस मैच में मिचेल मार्श प्लेयर ऑफ द मैच बने, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की जीत में इस टीम के स्पिनर नाथन लियोन की गेंदबाजी का भी बड़ा योगदान रहा। इस मैच में लियोन ने दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट झटके और दूसरी पारी में तो उन्होंने 6 विकेट झटके।
नाथन लियोन ने आर अश्विन को छोड़ा पीछे
नाथन लियोन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच की पहली पारी में 8.1 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट झटके थे तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने और बेहतरीन गेंदबाजी की और 27 ओवर में 65 रन देकर 6 विकेट लिए और कीवी टीम की पूरी तरह से कमर तोड़ दी। 27 ओवर में उन्होंने 8 ओवर मेडन फेंके। नाथन लियोन ने दूसरी पारी में 6 विकेट लेने के बाद आर अश्विन को पीछे छोड़ दिया और वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 10वीं फाइव विकेट हॉल लेने का कमाल किया।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नाथन लियोन ने अब तक 42 मैचों में 10वीं बार फाइव विकेट हॉल लेने का कमाल किया है जबकि आर अश्विन ने 34 मैचों में 9 बार ऐसा किया है। लियोन ने इस चैंपियनशिप में 11 बार फोर विकेट हॉल लेने का कमाल भी किया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नाथन लियोन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर भी हैं। उन्होंने अब तक खेल 42 मैचों में सबसे ज्यादा 184 विकेट लिए हैं जबकि इस मामले में दूसरे नंबर पर 170 विकेट के साथ पैट कमिंस मौजूद हैं जबकि तीसरे स्थान पर भारतीय स्पिनर अश्विन हैं जिन्होंने 34 मैचों में 164 विकेट लिए हैं।