ऑस्ट्रेलिया के हाल में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में इंग्लैंड पर दबदबे के बावजूद सहमेजबान टीम के कप्तान जॉर्ज बैली का मानना है कि दोनों टीमों के बीच यहां होने वाले क्रिकेट विश्व कप के शुरुआती मैच पर पिछले मैचों के नतीजों का कोई असर नहीं पड़ेगा।
दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल जनवरी में इंग्लैंड में 4-1 से श्रृंखला जीतने के बाद पिछले महीने घरेलू सरजमीं पर त्रिकोणीय श्रृंखला जीती जिससे कल से क्राइस्टचर्च और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दोहरे मुकाबलों के साथ शुरू हो रहे विश्व कप में उसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
बैली ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं यह कहना पसंद करूंगा कि पिछले नतीजों का कुछ असर पड़ता है लेकिन ईमानदारी से कहूं तो ऐसा नहीं है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड ने अपने खेलने के तरीके और टीम में कुछ सकारात्मक बदलाव किए हैं और मुझे निजी तौर पर लगता है कि वे काफी खतरनाक हैं।’’ बैली ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से कल हम शून्य से शुरुआत करेंगे।’’
पिछले चार साल में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 15 में से 13 मैचों में जीत दर्ज की है। मेलबर्न में इंग्लैंड ने अपने पिछले 11 मैचों में से आठ गंवाए हैं और उसने यहां अपनी पिछली जीत 2007 में दर्ज की थी।
इस मैच के लिए 90000 दर्शकों की क्षमता वाले एमसीजी के खचाखच भरे होने की उम्मीद है।
