बाएं हाथ के स्पिनर मनन शर्मा की शानदार गेंदबाजी और नितीश राणा के तूफानी अर्धशतक की मदद से दिल्ली ने हार्दिक पांड्या के आलराउंड खेल पर पानी फेरकर रविवार को यहां बड़ौदा को पांच विकेट से हराया और अपना अजेय अभियान जारी रखते हुए सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग में जगह बनाई। दिल्ली ने ग्रुप सी में अपने सभी छह मैच जीते और वह 24 अंक लेकर अगले चरण में पहुंचा। दिल्ली और बड़ौदा के बीच इस मैच में ग्रुप से शीर्ष पर रहने का मुकाबला था जिसमें गौतम गंभीर की अगुवाई वाली टीम ने बाजी मारी।

दिल्ली ने टास जीतकर बड़ौदा को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और मनन (17 रन देकर चार विकेट) और आकाश सुदान (47 रन देकर दो विकेट) की अच्छी गेंदबाजी से 12वें ओवर तक उसका स्कोर छह विकेट पर 60 रन कर दिया। इसके बाद हार्दिक पांड्या (51 गेंदों पर नाबाद 81) और स्वप्निल सिंह (नाबाद 28) ने सातवें विकेट के लिए 93 रन की अटूट साझेदारी करके बड़ौदा का स्कोर निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 153 रन तक पहुंचाया।

उन्मुक्त चंद (33) को छोड़कर दिल्ली के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज नहीं चल पाए। गंभीर (नौ), सार्थक रंजन (दो) और आदित्य कौशिक (दो) दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाए। बेहतरीन फार्म में चल रहे राणा ने हालांकि अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई और 29 गेंदों पर तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से 53 रन की तूफानी पारी खेली। बाद में मिलिंद कुमार (नाबाद 29) और पवन नेगी (नाबाद 18) ने टीम को 19.3 ओवर में पांच विकेट पर 156 रन पर पहुंचाकर जीत दिलाई।

बड़ौदा की तरफ से पांड्या ने गेंदबाजी भी कमाल दिखाया और चार ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट लिए। स्वप्निल सिंह ने गेंदबाजी में भी उनका अच्छा साथ दिया और 32 रन देकर दो विकेट हासिल किए। दिल्ली लीग चरण से अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहने के कारण सुपरलीग के ग्रुप बी में पहुंचा है जहां उसका पहला मैच 15 जनवरी को ग्रुप ए से दूसरे स्थान पर रहे गुजरात से होगा।
जितेश का शतक, विदर्भ सुपरलीग में
नागपुर। युवा सलामी बल्लेबाज जितेश शर्मा के शतक और अक्षय वाखरे की शानदार गेंदबाजी की मदद से विदर्भ ने यहां हिमाचल प्रदेश को 27 रन से हराकर ग्रुप ए में शीर्ष पर रहते हुए सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपरलीग में प्रवेश किया। अगले दौर में पहुंचने के लिए विदर्भ को यह मैच हर हाल में जीतना था। उसने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर जितेश के 106 रन की मदद से छह विकेट पर 183 रन बनाए और बाद में वाखरे (18 रन देकर चार विकेट) की अगुआई में गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन से हिमाचल प्रदेश को 19.5 ओवर में 156 रन पर आउट कर दिया।
जितेश ने अपनी पारी में 65 गेंदों का सामना किया तथा 12 चौके और तीन छक्के लगाए। उनके बाद विदर्भ की तरफ से दूसरा सबसे बड़ा स्कोर फैज फजल (20) का रहा जिनके साथ जितेश ने पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़े। हिमाचल की तरफ से बिपुल शर्मा, पंकज जायसवाल और अक्षय चौहान ने दो-दो विकेट लिए। हिमाचल जब बल्लेबाजी के लिए उतरा तो उसके केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। इनमें कप्तान बिपुल ने सर्वाधिक 58 रन बनाए जबकि राघव धवन ने चार रन बनाए। विदर्भ की तरफ से वाखरे के अलावा रवि जांगीड़ ओर रजनीश गुरवाणी ने दो-दो विकेट लिए।

गेंदबाजों और बल्लेबाजों के तूफानी प्रदर्शन से गुजरात सुपर लीग में
नागपुर। गेंदबाजों के कमाल के बाद बल्लेबाजों ने धमाल ने गुजरात ने सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए मैच में रविवार को यहां हरियाणा को नौ विकेट से रौंदकर सुपर लीग में जगह बनाई। गुजरात के कप्तान पार्थिव पटेल ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद जसप्रीत बुमराह (10 रन पर तीन विकेट), आरपी सिंह (16 रन पर तीन विकेट) और हार्दिक पटेल (19 रन पर दो विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के सामने हरियाणा की टीम 20 ओवर में 95 रन पर ढेर हो गई। हरियाणा की ओर से मोहित हुड्डा ने सर्वाधिक 24 रन बनाए जबकि चैतन्य बिश्नोई ने 21 रन की पारी खेली।
इसके जवाब में गुजरात ने कप्तान पार्थिव (नाबाद 51) और रोहित दहिया (नाबाद 40) के बीच दूसरे विकेट के लिए सिर्फ पांच ओवर में 81 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत 6.4 ओवर में एक विकेट पर 99 रन बनाकर मैच जीत लिया। गुजरात की यह छह मैचों में चौथी जीत है और उसके 16 अंक हैं। तमिलनाडु के भी 16 अंक रहे लेकिन गुजरात ने बेहतर नेट रन रेट (प्लस 1.559) के कारण दूसरे स्थान पर रहते हुए सुपर लीग में जगह बनाई। तमिलनाडु का नेट रन रेट प्लस 1.136 रहा।

केरल को हराकर झारखंड सुपरलीग में
कोच्चि। झारखंड ने मध्यक्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से रविवार को यहां केरल को छह विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी से सुपरलीग में जगह बनाई। केरल पहले ही सुपर लीग में पहुंच चुका था लेकिन झारखंड के लिए अगले दौर में जगह बनाने के लिए यह मैच जीतना जरूरी था। इन दोनों टीमों ने पांच-पांच मैच जीतकर सुपरलीग में प्रवेश किया लेकिन केरल बेहतर रन गति के कारण ग्रुप बी में शीर्ष पर रहा। केरल ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद छह विकेट पर 169 रन बनाए। झारखंड ने 19 ओवर में चार विकेट पर 174 रन बनाकर जीत दर्ज की। केरल की तरफ से संजू सैमसन ने सर्वाधिक 87 रन बनाए जिसमें नौ चौके और चार छक्के शामिल हैं। उन्होंने रोहन प्रेम (47) के साथ दूसरे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की। इन दोनों के अलावा केरल का कोई भी अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। झारखंड के लिए शाहबाज नदीम ने तीन जबकि प्रकाश सीत ने दो विकेट लिए।
झारखंड को लक्ष्य तक पहुंचाने में इशांक जग्गी (नाबाद 45) और कौशल सिंह (नाबाद 33) ने अहम भूमिका निभाई। इनके अलावा सौरभ तिवारी ने 29 और सुमित कुमार ने 27 रन का योगदान दिया। केरल के लिए फाबिद अहमद ने 20 रन देकर दो विकेट लिए।

जीत के बावजूद सुपरलीग में जगह बनाने से चूका तमिलनाडु
नागपुर। तमिलनाडु ने अपने खिलाड़ियों के आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत ग्रुप ए मैच में रविवार को यहां हैदराबाद को चार विकेट से हराया लेकिन इसके बावजूद टीम सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सुपर लीग में जगह बनाने से चूक गई। तमिलनाडु ने टास जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए मुरुगन अश्विन (18 रन पर तीन विकेट), जे कौशिक (20 रन पर तीन विकेट) और राहिल शाह (15 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत हैदराबाद को आठ विकेट पर 140 रन पर रोक दिया। हैदराबाद की ओर से जावेद अली ने सर्वाधिक 35 रन बनाए जबकि चामा मिलिंद (26), हनुमा विहारी (26) और अक्षत रेड्डी (24) ने भी उपयोगी पारियां खेली।
तमिलनाडु ने इसके जवाब में दिनेश कार्तिक (43), अभिनव मुकुंद (31) और बाबा अपराजित (26) रन की पारियों की बदौलत 18.4 ओवर में छह विकेट पर 141 रन बनाकर जीत दर्ज की।

तमिलनाडु के इस जीत से छह मैचों में चार जीत से 16 अंक रहे। गुजरात के भी 16 अंक रहे। गुजरात ने हालांकि बेहतर नेट रन रेट (प्लस 1.559) के कारण दूसरे स्थान पर रहते हुए सुपर लीग में जगह बनाई। तमिलनाडु का नेट रन रेट प्लस 1.136 रहा और टीम तीसरे स्थान पर रहने के कारण सुपर लीग में जगह नहीं बना सकी।