भारत के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश दुनिया के सबसे युवा चेस वर्ल्ड चैंपियन हैं। उन्होंने पिछले हफ्ते सिंगापुर में आयोजित हुई वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में चीन के डिंग लिरेन को 7.5-6.5 से हराया। गुकेश को इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक्टर्स, खिलाड़ियों से लेकर नेताओं तक से मुबारकबाद मिली। हालांकि गुकेश की इस जीत के साथ ही भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं।

गुकेश को मिले 11.45 करोड़ रुपए

निर्मला सीतारमण के ट्रोल होने का कनेक्शन गुकेश की प्राइज मनी है। गुकेश को वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतने पर 11.45 करोड़ रुपए मिले हैं। हालांकि 18 साल के खिलाड़ी को यह पूरा पैसा नहीं मिलेगा। इसी वजह से फैंस वित्त मंत्री को ट्रोल कर रहे हैं।

गुकेश की इनामी राशि पर लगेगा टैक्स

भारतीय सरकार के नियमों के मुताबिक खिलाड़ियों को इनामी राशि पर 30 प्रतिशत टैक्स देना होता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुकेश को सरचार्ज मिलाकर लगभग 4.67 करोड़ रुपए टैक्स के तौर पर देने होंगे। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि सरकार को इनामी राशि पर टैक्स में छूट देनी चाहिए। यूजर्स अलग-अलग मीम बनाकर निर्मला सीतारमण को ट्रोल कर रहे हैं। इनामी राशि में केवल तब ही छूट दी जाती है जब यह राशि या तो भारतीय ओलंपिक संघ या फिर भारतीय सरकार द्वारा दी गई हो।

सिंगापुर में नहीं लगता टैक्स

गुकेश की राशि और कम हो जाती अगर सिंगापुर में भी इस इनकम पर टैक्स लगाया जाता है। हालांकि सिंगापुर में इनामी राशि पर टैक्स नहीं लगता है। इसी कारण गुकेश को पूरी इनामी राशि मिली।

21 करोड़ है वर्ल्ड चैंपियनशिप की इनामी राशि

चेस चैंपियनशिप की इनामी राशि 2.5 मिलियन डॉलर यानी लगभग 21 करोड़ रुपए हैं। हालांकि विजेता को यह पूरी राशि नहीं मिलती है। फाइनल खेल रहे खिलाड़ियों को हर मैच जीतने पर 20 हजार डॉलर यानी लगभग 1.69 करोड़ रुपए मिलते हैं। जबकि बची हुई राशि दोनों खिलाड़ियों में बराबर बांट दी जाती है।