निको रोसबर्ग ने मेक्सिकन ग्रां प्री फार्मूला वन रेस में मर्सीडीज के अपने साथी और हाल में तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने वाले लुईस हैमिल्टन को पीछे छोड़कर पोल पोजीशन हासिल की। रोसबर्ग ने 0.188 सेकेंड से लगातार चौथी बार पोल पोजीशन हासिल की। यह इस साल 13वां अवसर है जबकि मर्सीडीज का कोई ड्राइवर सबसे आगे से शुरुआत करेगा।
हैमिल्टन ने अपने महत्त्वपूर्ण लैप में गलती की और वे दूसरे स्थान से शुरुआत करेंगे। उनके पीछे फेरारी के सेबेस्टियन वेट्टल और रेड बुल के डेनियल कावेट और ऑस्ट्रेलिया के डेनियल रिकार्डो होंगे। विलियम्स के वालटेरी बोटास छठे, उनके साथी फेलिप मासा सातवें, टोर रोसो के मैक्स वर्सटप्पन आठवें, फोर्स इंडिया के स्थानीय ड्राइवर सर्जियो पेरेज नौवें और उनके साथी निको हल्केनबर्ग दसवें स्थान से शुरुआत करेंगे।
सहारा फोर्स इंडिया के सर्जियो पेरेज और निको हुल्केनबर्ग मेक्सिको ग्रां प्री की शुरुआत पांचवीं पंक्ति से करेंगे क्योंकि ये दोनों रविवार को यहां क्वालीफाइंग में क्रम से नौवें और 10वें स्थान पर रहे। स्थानीय ड्राइवर पेरेज के लिए यह भावनात्मक लम्हा रहा क्योंकि वे अपने घरेलू सर्किट पर पहली बार फार्मूला वन रेस में उतरने के लिए तैयार हैं। मेक्सिको में 23 साल बाद फार्मूला वन की वापसी हुई है। मेक्सिको के ड्राइवर पेरेज ने कहा कि आज घरेलू सर्किट पर ड्राइव करके मैं काफी खुश हूं और प्रशंसकों का काफी समर्थन मिला। उन्होंने मुझे काफी ऊर्जा दी और मैं इस सप्ताहांत उन्हें जश्न मनाने का मौका देने को लेकर काफी उत्साहित हूं।
लगातार ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करें, गूगल प्लस पर हमसे जुड़ें और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें