आप ये तो जानते ही होंगे कि टीम इंडिया में चीकू के नाम से विराट कोहली फेमस हैं। मगर ये मालूम है कि ड्रेसिंग रूम में किसे बाबू और बच्चा कहा जाता था। क्या आपको पता है कि सुरेश रैना को सोनू नाम से बुलाया जाता है। ये नाम उन्हें बचपन में मिला था। एक दिन वह मैच खेल रहे थे, तो किसी ने उन्हें सोनू नाम से आवाज दी, जहां से उनके साथ यह निकनेम चला आ रहा है। नहीं ना, तो हम आज आपको इन खिलाड़ियों के ऐसे निक नेम बताएंगे, जिसे जान आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे…
रोहित शर्मा- RO, हिट-मैन
शिखर धवन- गब्बर
अजीर अगरकर- बॉम्बे डक, 007
नवजोत सिंह सिद्धू – शैरी, सिक्सर सिद्धू
जवागल श्रीनाथ – बाबू, मैसूर एक्सप्रेस
विराट कोहली- चीकू
पार्थिव पटेल – बच्चा
महेंद्र सिंह धोनी – माही, MSD
वीरेंद्र सहवाग – मुल्तान का सुल्तान, वीरू
ईशांत शर्मा – लंबू
वेंकटपति राजू – मसल्स
सौरभ गांगुली – प्रिंस ऑफ कोलकाता, दादा
आपको बता दें कि महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज हरमनप्रीत को हैरी के नाम से तो जाना ही जाता है। साथ ही उन्हें लेडी डिविलियर्स भी बुलाया जाता है। इसके पीछे की वजह भी बेहद दिलचस्प है।
दरअसल दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और हरमनप्रीत कौर का जर्सी नंबर 17 ही है।इसके चलते हरमनप्रीत को उनके फैंस लेडी डिविलियर्स बुलाते हैं। हरमन का बल्लेबाजी करने का अंदाज भी काफी हद तक डिविलियर्स से मिलता है। ऐसे में दोनों के बीच समानताएं नजर आती हैं।

