टीम इंडिया के साथ वनडे सीरीज में 4-1 की शिकस्त के बाद मानो न्यूजीलैंड एक अलग ही रंग में नजर आ रही है। भारत को टी-20 सीरीज हराने के बाद अब बांग्लादेश के साथ खेली जा रही सीरीज में भी कीवी खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला और न्यूजीलैंड ने अपने घर में तीन मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश को 3-0 से करारी पटखनी दी है। 20 फरवरी को खेले गए इस वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में पहले मेजबान टीम ने अपने बल्ले का दम दिखाया तो फिर वहीं टिम साउदी की तेज गेंद के आगे मेहमान बांग्लादेश की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज हुए।
इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। शुरुआत तो न्यूजीलैंड की इतनी खास नहीं रही लेकिन फिर भी निकल्स और रॉस टेलर की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत कीवी खिलाड़ियों ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 330 का लक्ष्य खड़ा किया। वहीं, रॉस टेलर के नाम एक उपलब्धि भी दर्ज हुई और उन्होंने अपने करियर के इस 47वें अर्धशतक के चलते स्टीफन फ्लेमिंग के 8007 रनों को भी पीछे छोड़ दिया।
इस रनों के पहाड़ के जवाब में जब बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो टिम साउदी की तेज गेंदों ने कहर बरपाना शुरू किया और पहले ही ओवर में दो विकेट झटककर बांग्लादेश को करारा झटका दिया। हालांकि शब्बीर रहमान ने 102 रनों की पारी जरूर खेली लेकिन फिर भी बांग्लादेश इस मैच को 88 रनों से हार गया और पूरी टीम 242 के स्कोर पर सिमट गई। इस सीरीज के बाद अब दोनों टीमों के बीच 28 फरवरी से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है।