आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2019 का तीसरा मैच आज यानी कि 22 फरवरी को खेला जाना है। यह मुकाबला न्यूजीलैंड और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जाना है। पर्थ में होने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमें इस टूर्नामेंट का पहला मैच खेल रही होंगी। ऐसे में दोनों की कोशिश होगी कि वह जीत के साथ इसका आगाज करें।
विश्वकप से पहले वार्म अप मैच में दोनों ही टीमों ने अपना दम दिखाया था और अच्छा प्रदर्शन किया था। दोनों टीमों की कोशिश होगी कि वह इस लय को बरकरार रखें, यह मुकाबला हाइस्कोरिंग होने की पूरी उम्मीद है। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती हैं।
न्यूजीलैंड महिला संभावित प्लेइंग इलेवनः सोफी डिवाइन, रेचल प्रीस्ट, सुजी बेट्स, मैडी ग्रीन, केटी मार्टिन, अमेलिया केर, हेले जेनसन, होली हडलस्टोन, ली ताहू, लीघ रास्पेरेक, जेस केर।
श्रीलंका महिला संभावित प्लेइंग इलेवनः हसीनी परेरा, चमारी अथातथु, हर्षिता मदावी, हंसिमा करुणारत्ने, नीलाक्षी दे सिल्वा, अनुष्का संजीवनी, शशिकला सिरिएनेने, अमा कंचना, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधा कुमारी, कविशा दिलहारी।

