NZ vs WI, New Zealand vs West Indies: इंग्लैंड और वेल्स में जारी आईसीसी विश्वकप 2019 का 29वां मुकाबला वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम पर खेले जाने वाले इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम टूर्नामेंट में अपने अजेय क्रम को जारी रखना चाहेगी। न्यूजीलैंड ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 5 में से 4 मैच में जीत हासिल की है, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा था। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज 5 में से अब तक एक मैच में ही जीत हासिल कर पाया है। उसे अपने पिछले दोनों मैच में हार मिली है।

इस वर्ल्ड कप में कई मैच बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं। न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज का भी एक-एक मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा है। हालांकि, इस मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहने के बावजूद बारिश होने की संभावना बिल्कुल भी नहीं है। दिन का तापमान 19 डिग्री के आसपास रह सकता है। ओल्ड ट्रैफर्ड में अब तक 47 वनडे हुए हैं। इनमें से 20 में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीत हासिल करने में सफल रही है। हालांकि, इस वर्ल्ड कप में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को हार का सामना करना पड़ा है।

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन इस टूर्नामेंट में अपनी टीम के हाइएस्ट स्कोरर हैं। उन्होंने 3 पारियों में 225 के औसत से 225 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में लॉकी फर्ग्युसन 4 पारियों में 11 विकेट लेकर टॉप-5 विकेट लेने वालों की सूची में शामिल हैं। वहीं, वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज टूर्नामेंट के टॉप-20 स्कोरर में शामिल नहीं है। गेंदबाजी में ओशाने थॉमस ही 5 पारियों में 7 विकेट लेकर 15वें नंबर पर हैं।

प्लेइंग इलेवन :

न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (C), रॉस टेलर, टॉम लाथम (Wk), जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बाउल्ट ।

वेस्टइंडीज :  क्रिस गेल, एविन लुईस, शाई होप (Wk), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटिमर, जेसन होल्डर (C), कार्लोस ब्रैथवेट, एशले नर्स, ओसाने थॉमस, केमर रोच, शेल्डन कॉटरेल।

 

Live Blog

Highlights

    17:47 (IST)22 Jun 2019
    प्लेइंग इलेवन :

    न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (C), रॉस टेलर, टॉम लाथम (Wk), जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बाउल्ट ।

    वेस्टइंडीज :  क्रिस गेल, एविन लुईस, शाई होप (Wk), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटिमर, जेसन होल्डर (C), कार्लोस ब्रैथवेट, एशले नर्स, ओसाने थॉमस, केमर रोच, शेल्डन कॉटरेल।

    16:49 (IST)22 Jun 2019
    गेंदबाजी में सुधार

    वेस्टइंडीज की टीम को गेंदबाजी में सुधार की जरूरत है।पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 321 रन बनाने के बाद भी वो जीत नहीं सकी। बांग्लादेश ने 8.3 ओवर पहले ही मैच को जीत लिया।

    16:10 (IST)22 Jun 2019
    करो या मरो

    वेस्टइंडीज के लिए अब परिस्थितियां आसाना नहीं हैं,  वेस्टइंडीज को एक ही मुकाबले में जीत मिली है। अपने आगे के सफर के लिए वेस्टइंडीज की टीम को सभी मुकाबले जीतने होंगे।

    15:48 (IST)22 Jun 2019
    वेस्टइंडीज रोकेगा न्यूजीलैंड का विजय रथ !

    न्यूजीलैंड ने इस विश्व कप में अबतक एक भी मैच नहीं गंवाया है। उसने अबतक 5 मैच खेले हैं, जिनमें से चार मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, भारत के खिलाफ मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।

    15:28 (IST)22 Jun 2019

    पिछले 10 में से 9 मैच में केन ने 50+ रन का स्कोर किया

    केन विलियम्सन ने पिछले 10 वनडे में से 9 में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर किया है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 3 पारियों में 225 रन बनाए हैं और सिर्फ एक बार आउट हुए हैं। इस मैच में भी वे अपनी टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाने की कोशिश करेंगे।

    14:47 (IST)22 Jun 2019

    होल्डर की कप्तानी में न्यूजीलैंड को हरा नहीं पाई विंडीज

    जेसन होल्डर ने अब तक 79 वनडे में वेस्टइंडीज की कमान संभाली है। इसमें से वे सिर्फ 23 मैच में ही टीम को जीत दिला पाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने अब तक 4 वनडे में ही वेस्टइंडीज की कमान संभाली है। चारों में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

    14:30 (IST)22 Jun 2019

    बतौर कप्तान विंडीज के खिलाफ 5वीं बार उतरेंगे विलियम्सन

    न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन का बतौर कप्तान यह 70वां वनडे होगा। उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड ने 38 वनडे जीते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ वे 5वीं बार न्यूजीलैंड की कमान संभाल रहे हैं। अब तक खेले गए 4 में से उनकी टीम जीत हासिल करने में सफल रही है।

    14:07 (IST)22 Jun 2019

    वर्ल्ड कप में 20 साल से वेस्टइंडीज से नहीं हारा न्यूजीलैंड

    दोनों टीमें वर्ल्ड कप में 8वीं बार आमने -सामने हैं। इनमें से वेस्टइंडीज सिर्फ 3 मैच ही जीत पाया है। न्यूजीलैंड उसे 4 बार हराने में सफल रहा है। वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप में आखिरी बार 1999 में साउथैम्पटन के मैदान पर हराया था। ओवरऑल बात करें तो दोनों के बीच हुए अब तक 64 वनडे में से वेस्टइंडीज 30 को जीतने में सफल रही है। 27 में उसे हार मिली है, जबकि 7 मैच बनेतीजा रहे हैं।

    13:42 (IST)22 Jun 2019

    न्यूजीलैंड की भी आगे की राह आसान नहीं

    वहीं, न्यूजीलैंड के 5 मैच में 9 अंक हैं। वह अब तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है। आज के मैच के बाद उसके अगले 3 मुकाबले पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से होने हैं। ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में पहले और इंग्लैंड तीसरे नंबर पर है। यदि वेस्टइंडीज के खिलाफ वह जीत हासिल करने में असफल रहती है तो अगले मुकाबलों में उसे और कड़ी चुनौती मिलेगी, जो उसके सेमीफाइनल की राह में रोड़ा बन सकती है।

    13:20 (IST)22 Jun 2019

    वेस्टइंडीज के लिए हर हाल में जीत जरूरी

    वेस्टइंडीज को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा। उसके 5 मैच में अभी 3 अंक हैं। यदि वह यह मैच हार जाता है और अगले तीनों मैच जीतता भी है तो भी उसके 9 अंक ही होंगे। उसके अगले 3 मैच भारत, अफगानिस्तान और श्रीलंका से होने हैं। अफगानिस्तान पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर है। भारत और श्रीलंका को हराने के बाद भी उसके अंक दोनों से कम ही रहेंगे। ऐसे में उसे अगली 3 जीत का कोई फायदा मिलेगा।

    12:51 (IST)22 Jun 2019

    हेनरी की जगह साउदी को मिल सकता है मौका

    न्यूजीलैंड टीम प्रबंधन इस मैच में मैट हेनरी की जगह टिम साउदी को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकता है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में हेनरी ने 10 ओवर में 34 रन दिए थे, लेकिन वे एक भी खिलाड़ी को पवेलियन भेजने में नाकाम रहे थे। 

    12:27 (IST)22 Jun 2019
    विंडीज का सफर


    जेसन होल्डर की कप्तानी में टीम ने प्रतियोगिता की दमदार शुरुआत की और पहले मुकाबले में पाकिस्तान को सात विकेट से करारी शिकस्त दी, लेकिन उसके बाद से टीम को ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ हार झेलनी पड़ी जबकि दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध उसका मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

    12:11 (IST)22 Jun 2019
    बल्लेबाज टी-20 मोड में नजर आए हैं

    वेस्टइंडीज की टीम विश्व कप में आज न्यूजीलैंड का सामना करेगी। टूर्नामेंट में अबतक वेस्टइंडीज के बल्लेबाज टी-20 मोड में नजर आए हैं और हर मैच में बहुत जल्दी अपने विकेट गंवाए हैं। शाई होप को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिककर नहीं खेल पाया है।