New Zealand vs Bangladesh, NZ vs BAN 2nd ODI Playing 11 : न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच क्राइस्टचर्च में शनिवार को वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। बांग्लादेश की टीम पांचवीं बार न्यूजीलैंड का दौरा कर रही है और अब तक किसी भी प्रारूप में यहां एक भी मैच नहीं जीत पाई है। इससे पहले मार्टिन गप्टिल ने फॉर्म में वापसी करते हुए नाबाद शतक जड़ा जिससे न्यूजीलैंड ने नेपियर में खेले गए पहले वनडे मैच में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया। बांग्लादेश के 233 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 44.3 ओवर में दो विकेट पर 233 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
गप्टिल और हेनरी निकोल्स ने विश्व कप में पारी का आगाज करने का दावा मजबूत करते हुए पहले विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी करके न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई। चोट से उबरकर टीम में वापसी कर रहे गुप्टिल ने 116 गेंद में आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 117 रन की पारी खेली जो उनका 15वां शतक रहा । निकोल्स ने 80 गेंद में पांच चौकों की मदद से 53 रन बनाए। गुप्टिल ने इसके बाद अनुभवी रॉस टेलर (नाबाद 45) के साथ भी तीसरे विकेट के लिए 96 रन की अटूट साझेदारी करके न्यूजीलैंड की आसान जीत सुनिश्चित की।
प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड – केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम (विकेटकीपर), मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, टूड एस्टले, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, मैट हैनरी।
बांग्लादेश– मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, लिटन दास, मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन।


बांग्लादेशी बल्लेबाज पहले मैच के दौरान सिर्फ 222 रन बनाने में सफल रहे थे, ऐसे में न्यूजीलैंड के लिए मैच बेहद आसान हो गया। शनिवार को टीम की कोशिश बल्लेबाजी में सुधार लाने की होगी।