भारत की महिला हॉकी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बिना कोई मैच जीते स्वदेश लौटेगी। भारतीय टीम को शनिवार को खेले गए अंतिम मैच में 2-6 से हार मिली। इस तरह भारत ने यह सीरीज 0-5 से गंवा दी। भारत के लिए इस मैच में दो गोल हुए और दोनों ही गोल पेनाल्टी कॉर्नर पर हुए।
Cleaaaaaan sweep! Read the full report from the final test between the Vantage Black Sticks and India https://t.co/PdnZYwBmj4 @PhotosportNZ pic.twitter.com/jCldR1FHc7
— Vantage Black Sticks (@BlackSticks) May 20, 2017
मैदानी गोलों के मामले में भारत फिसड्डी रही। भारत के लिए इस मैच में दीप ग्रेस एक्का ने 22वें और रानी ने 33वें मिनट में गोल किए। इस सीरीज में भारत को 1-4, 2-3, 0-3, 2-8 और 2-6 से हार मिली। इस तरह भारत ने इस सीरीज में 24 गोल खाए जबकि वह मेजबान टीम के खिलाफ सात गोल कर सकी।
The Vantage Black Sticks Women have swept the India series in style pic.twitter.com/8dMwideKHE
— Vantage Black Sticks (@BlackSticks) May 20, 2017
बता दें कि इससे पहले भारतीय महिला हॉकी टीम को दूसरे हाफ में कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद मेजबान न्यूजीलैंड से पांच मैचों की हॉकी सीरीज के चौथे मैच में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। उसने पहले तीन मैचों में 4-1, 8-2 और 3-2 से जीत दर्ज की थी। भारत ने इस मैच में आक्रामक तेवर अपनाकर अच्छी शुरुआत की थी लेकिन न्यूजीलैंड की रक्षापंक्ति के दमदार प्रदर्शन के सामने उसकी एक नहीं चली।

